Home > अपराध समाचार > थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 08 दो पहिया वाहन की बरामदगी

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 08 दो पहिया वाहन की बरामदगी

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गाेण्डा :- पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध नियन्त्रण हेतु दिनांक 26/27.08.2018 की रात्रि में वांछित अभियुक्तों एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन तलाशी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज,  कुमार सिंह द्वारा अपने थाने/चौकी लकड़मण्डी के सहकर्मियों के साथ कटी तिराहे थाना नवाबगंज पर रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान गोण्डा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये।  चेक करने के उद्देश्य से रोका गया तथा नाम-पता पूछते हुये वाहन का कागजात माॅगा गया तो चालक द्वारा अपना नाम 1-बजरंगी यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम डुमरियाडीह थाना वजीरगंज 2- मनीष चौहान पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम कोईली जंगल थाना कोतवाली देहात गोण्डा बताया गया तथा मोटर साइकिल का कागजात मागने पर नही दिखा सके । बार-बार माँफी माँगने लगे। संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि मोटर साइकिल को वजीरगंज क्षेत्र से चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है। कारण गिरफ्तारी बताते हुये हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बजरंगी यादव द्वारा बताया गया कि हम लोग 07 और गाड़ियाँ चुराये है।  जिसमें 04 गाड़ी उसने अपने घर पर तथा 02 गाड़ी मनीष चौहान की दूकान पर तथा अपने साथ काम करने वाले शिवराम पुत्र सीताराम ग्राम खिरिया थाना वजीरगंज के यहाँ 01 मोटर साइकिल छिपाकर रखना बताया। उक्त सन्दर्भ में थाना नवाबगंज पर मुकदमा अपराध सख्या- 289/18, धारा- 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त

बजरंगी यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम डुमरियाडीह थाना वजीरगंज, गोण्डा। मनीष चौहान पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम कोईली जंगल थाना कोतवाली देहात गोण्डा।

फरार अभियुक्त

शिवराम पुत्र सीताराम ग्राम खिरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

आपराधिक मामला

मु0अ0सं0 3718/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती।

मु0.अ0सं0 351/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

मु0अ0सं0 301/18 धारा 379 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

मु0अ0सं0 289/18 धारा 41/411/413/419/420 भादवि थाना नवाबगंज गोण्डा।

अभियुक्तो के पास से बरामद वाहनों का विवरण

हीरो स्पलेंडर- यू0पी0-43- वाई – 4589 (थाना वजीरगंज गोण्डा)

हीरो स्पलेंडर – यू0पी0-44- एए – 5052

हीरो सुपर स्पलेंडर- यू0पी0-43- वाई – 1475

हीरो प्लस स्पलेंडर – यू0पी0-43-एच – 3029

हीरो डीलक्स – यू0पी0-44- एई – 9775

अपाची टीवीएस – यू0पी0- 40- 6349

एक्टिवा स्कूटी स्लेटी कलर – यू0पी0-43- एएफ – 8277 (थाना को0 नगर बस्ती)

एक्टिवा स्कूटी लाल रंग – यू0पी0 -43- आर -3386 (थाना को0 नगर गोण्डा)

अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम

निरीक्षक श्री अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 श्री दिग्विजय नाथ शाही, चौकी प्रभारी लकड़मण्डी, कान्स0 कलेन्द्र यादव, कान्स0 हरिलाल यादव, कान्स0 घनशयाम यादव, कान्स0 राम प्रसेन सिंह, कान्स0 राकेश यादव, कान्स0 अजय कुमार निषाद, थाना नवाबगंज, गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त टीम के इस सराहनीय कार्य सम्पादित किये जाने हेतु 5000 रुपए से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *