Home > पूर्वी उ०प्र० > भण्डारे के प्रसाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़,भव्य झांकी और कमेटी के लोगो के सुंदर वयवस्था से अभिभूत दिखे श्रद्धालु

भण्डारे के प्रसाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़,भव्य झांकी और कमेटी के लोगो के सुंदर वयवस्था से अभिभूत दिखे श्रद्धालु

रिपोर्टर संतोष गुप्ता

बलरामपुर -श्री श्री 108 शिव रंग कीर्तन समाज मंदिर के द्वारा एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन बलरामपुर शहर के बीचो-बीच हुआ। यह भंडारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव छट्टी के उपलक्ष में आयोजित किया गया कमेटी के युवा सदस्यों द्वारा बताया गया कि लगभग 30 साल से भंडारा चल रहा है और भक्तों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है। सदर विधायक पलटू राम जी के द्वारा आरती करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ हुआ इस दौरान बीजेपी के विजय गुप्ता ,भाजपा नेत्री झूमा सिंह युवा व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी रवि हजेला विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल वा विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग के अध्यक्ष वा बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री अविनाश, समाजसेवी और हिंदुत्व के युवा नेता तुलाशीश दुबे समाजसेवी रविंदर गुप्ता व शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

इस दौरान भक्त लोग प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत सजाई गई झांकी का भी दर्शन करते रहे और सेल्फी भी लेते रहे, बहुत से भक्तों ने गुप्त दान भी किया ।एक बहुत अच्छी बात देखने को मिली प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत सभी लोग कतार बद्ध होकर अपनी झूठी थाली ओं को एक ही जगह एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश भी दे रहे थे बीच-बीच में राधे राधे का जाप भी हो रहा था । भंडारे के दौरान आने जाने वाले रास्ते को भी प्रशासन ने डाइवर्ट किया था तथा पुलिस व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम था कमेटी के लोगों ने बताया कि यह भंडारा रात्रि 2:00 बजे तक चलेगा कोई भूखा नहीं जाएगा सभी को प्रसाद मिलेगा।नगर पालिका प्रशासन ने भी चुने का छिड़काव व पानी के टैंकर की यवास्था की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *