Home > पूर्वी उ०प्र० > युवक की हत्या,पत्नी बोली- मेरे पति के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस

युवक की हत्या,पत्नी बोली- मेरे पति के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस

बस्ती। जिले में स्टेडियम गेट के समीप एक व्यक्ति का शव सोमवार को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव पर जख्म के कई निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, अब रिपोर्ट का इंतजार है। युवक की पहचान मंगलवार को शहर के बेलवाडाड़ी निवासी अनिल कुमार पत्र मिठाई लाल के तौर पर हुई। मृतक की पत्नी को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है, तो वह दहाड़े मारकर रो रही है, उसका कहना है कि उसके मांग के सुहाग को उजाड़ने वालों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। मृतक की पत्नी पूनम देवी ने कहा कि रविवार को उनके पति अनिल सुबह 10 बजे घर से निकले थे, देर रात जब घर नहीं आए तो काफी खोज बीन की गई कुछ पता चला नहीं चला। बताती हैं कि बाद में पता चला कि उनकी ननद के यहां गए थे।मृतक के घर में हर कोई गमगीन नजर आया, लगभग 14 वर्षीय बड़ा बेटा शिवम ने ही पिता का अंतिम संस्कार किया था, उसका कहना था कि पापा को जो भी मारा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले, वहीं 12 वर्षीय बच्ची मुस्कान व एक आठ वर्ष के बच्चे की आंख में आंसू थे, बताया कि बच्चे पिता की याद में सो तक नहीं रहे हैं। वहीं बुजुर्ग पिता मिठाई लाल बताते हैं कि उन्हें पता चला है कि उनके दमाद की तबीयत खराब थी उसी को देखने कटरा गया था उनका बेटा। अनिल की मृत्यु को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि वह मिलनसार स्वभाव का था, कभी किसी से उसे झगड़ते नहीं देखा। बताते हैं कि वह तीन भाईयों में बीच का था, जो कि पेंटिंग आदि कार्य करके घर चलाता था। मामले को लेकर सीओ सिटी विनय चौहान ने बताया कि जल्द ही मौत का खुलासा होगा, पुलिस टीम काम कर रही है, हर पहलुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा बख्सा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *