Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है मेगा आर्किटेक्चर इवेंट आईआईए नैटकॉन 2024

लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है मेगा आर्किटेक्चर इवेंट आईआईए नैटकॉन 2024

लखनऊ। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) यूपी चौप्टर 9 से 11 फरवरी 2024 तक लखनऊ में अपने राष्ट्रीय सम्मेलनष्आईआईए नैटकॉन 2024ष् का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक शहर लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। तीन दिन का यह कार्यक्रम संवर्धन यानी प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के मुख्य विषय के साथ आयोजित किया जा रहा है। आईआईए नैटकॉन 2024 का लक्ष्य भारतीय भवनों के निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में तेजी से विकास के लिए चुनौतियों पर चर्चा करना और उनका समाधान ढूंढना है। यह सम्मेलन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में शहरीकरण से जुड़े मुद्दों और विकल्पों पर बातचीत और चर्चा का मंच है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट प्रो. अभय पुरोहित, डॉ क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर, आर जेरार्ड दा कुन्हा, डॉ वंदना सहगल, आर यतीन पांड्या और डॉ पोन्नी कॉनसेसाओ अपने प्रेजेंटेशन देंगे। अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के मुख्य वास्तुकार आशीष सोमपुरा, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम मंदिर निर्माण पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे। इस दौरान महत्वपूर्ण और प्रासंगिक विषयों पर इंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी। आईआईए को इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में लगभग 2500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इनमें से 1500 देश के अलग-अलग हिस्सों से, 500 उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से और 500 अलग-अलग आर्किटेक्चर कॉलेजों के छात्र होंगे। इस इवेंट में विचारों को क्रियान्वित करने के तरीकों और उनके लिए आवश्यक साधनों पर चर्चा की जाएगी। इस मेगा इवेंट में एक बड़ी होम डेकोर एग्जिबिशन भी आयोजित की जाएगी, जिसमें नये उत्पाद और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें देश और विदेश के बड़े उत्पाद निर्माता अपनी नए उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। वे देश के अलग-अलग हिस्सों से आए आर्किटेक्ट्स के सामने प्रदर्शन कर बताएंगे कि वास्तुशिल्प उत्पादों की दुनिया में किस किस तरह से विकास और परिवर्तन हो रहा है। प्रदर्शनी में प्रवेश मुफ्त है और यह तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। इस इवेंट के दौरान आईआईए यूपी चौप्टर ओरिगेमी, बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (बीआईएम) और वीविंग वॉल्स जैसे विषयों पर तीन स्टूडेंट वर्कशॉप भी आयोजित कर रहा है। विभिन्न आर्किटेक्चरल कॉलेजों के वरिष्ठ छात्रों को सम्मेलनों और प्रदर्शनियों में भाग लेने के साथ-साथ इन वर्कशॉप्स में भी भाग लेने का मौका मिलेगा। ये वर्कशॉप्स उन्हें वास्तुकला के विभिन्न पहलुओं का रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे। आईआईए यूपी चौप्टर ने इवेंट के लिए आने वाले आर्किटेक्ट्स के लिए हेरिटेज वॉक का भी आयोजन कर रहा है। इस वॉक में रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, द रेजीडेंसी, ला मार्टिनियर कॉलेज और दिलकुशा कोठी जैसी हेरिटेज प्रॉपर्टीज को शामिल किया गया है। वॉक के दौरान, आर्किटेक्ट्स इन ऐतिहासिक इमारतों के आर्किटेक्चर का अवलोकन कर सकेंगे। प्रदर्शनी, सम्मेलन और अन्य गतिविधियों के अलावा, आईआईए-यूपी चौप्टर ने कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से, भाग लेने वाले आर्किटेक्ट्स के लिए विभिन्न स्थानों जैसे-अयोध्या, आगरा, वाराणसी, दुधवा नेशनल पार्क आदि के लिए भ्रमण की भी योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *