Home > पूर्वी उ०प्र० > महिला नोडल अधिकारियों ने की महिला योजनाओं की समीक्षा,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान योजना में कोई भी लाभार्थी को ऋण न प्रदान किये जाने पर जताई नाराजगी

महिला नोडल अधिकारियों ने की महिला योजनाओं की समीक्षा,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान योजना में कोई भी लाभार्थी को ऋण न प्रदान किये जाने पर जताई नाराजगी

रिपोर्टर


बलरामपुर। शासन द्वारा जनपदों में महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की वास्तविक स्थिति जांचने व गति देने हेतु महिला नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जनपद बलरामपुर में तीन महिला नोडल अधिकारी हर्षिता माथुर सीडीओ सिद्धार्थनगर, शुभीकाकन एडीशनल सिविल मजिस्ट्रेट अयोध्या, बीनू सिंह पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ को तैनात किया गया है। नोडल अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं व महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकथाम व पुलिस कार्यवाही की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियों द्वारा संबन्धित समस्त अधिकारियों को योजना में गति लाने व पात्र महिला लाभार्थियों के चयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा समस्त विभागांे में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का बैनर लगाने व बैनर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का स्लोगन लिखे जाने का निर्देश दिया। महिला नोडल अधिकारियों द्वार 181 हेल्पलाइन, महिला शक्ति केन्द्र, बाल विवाह रोकथाम आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रत्येक ग्राम स्तर पर होर्डिंग व बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। नोडल अधिकारियों द्वारा संस्थागत प्रसव, आशा भुगतान, टीकाकरण आदि की समीक्ष की गई। नोडल अधिकारी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण अभियान की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान योजना में कोई भी लाभार्थी को ऋण न प्रदान किये जाने पर नाराजगी जताते हुये स्वतः रोजगार की इच़्छुक महिला उद्यमियों का चयन करने व ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व माध्यमिक शिक्षा में ड्रापआउट बालिकाओं का पुनः रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियों द्वारा कौशल विकास मिशन व एनआरएलएम द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा महिला अपराधों के रोकथाम व कार्यवाही की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा एण्टीरोमियों, घरेलू हिंसा, 1090 महिला हेल्पलाइन आदि की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियों ने पूरे जनपद में मात्र दो महिला सबइन्सपेक्टर की नियुक्त पर कहा कि उनके द्वारा शासन स्तर पर प्रत्येक थानों पर एक महिला एसआई की नियुक्त किये जाने हेतु संस्तुति की जायेगी।
बैठक में सीडीओ अमनदीप डुली, सीएमओ डा. घनश्याम सिंह, सीओ सिटी कर्मवीर सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीओ सतीश चन्द्र, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा, डीआईओएस, बीएसए हरिहर प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष ममता यादव, उप निरीक्षक महिला थाना निलोफर, महिला सामाख्या, 181 हेल्पलाइन के कर्मचारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *