Home > पूर्वी उ०प्र० > ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाली पदयात्रा

ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाली पदयात्रा

बस्ती। जिले में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की ओर से व्यापारियों ने ऑन लाइन शॉपिंग के विरोध में पद यात्रा निकाली। यात्रा बरदहिया चौराहा, मेहदावल रोड होते हुए पांडेय बाजार पहुंची। जहां व्यापारियों ने छोटी सभाएं कर अपना विचार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु ने कहा कि ऑनलाइन शापिग बाजार के मायाजाल ने बाजार की चाल बिगाड़ कर रख दी है। पहले भारत के मेट्रो शहरों, फिर महानगरों और अब ग्रामीण इलाकों में खुद की जड़ें मजबूत कर रहे ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते क्रेज ने स्थानीय खुदरा व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन शापिग कारोबार ने खुदरा बाजार को काफी प्रभावित किया है। बाजार में लाखों करोड़ों का इन्वेस्टमेंट कर के बैठे दुकानदारों की स्थिति यह है कि कई को खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है। त्योहारी सीजन में लोगों को बाजार के उठने की उम्मीद है, लेकिन आनलाइन कई कंपनियों की ओर से मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स, गारमेंट्स व जूतों समेत अन्य कई चीजों पर लुभावने ऑफर्स की चकाचौंध में खुदरा दुकानदारों की दीवाली काली न हो जाए, सबको यही डर सता रहा है। उन्होंने मांग किया कि खुदरा बाजार को बचाने के लिए सरकार ऑनलाइन कारोबार को बंद कराएं। पद यात्रा में सपा नेता सौरभ गुप्ता, रजत गुप्ता, हरी चौधरी, बलराम यादव, श्रवण कुमार पाण्डेय, सरदार गुरमीत सिंह, सौरभ अग्रहरि, इकबाल अहमद ‘काजू’, अभय जायसवाल, सनी साहू के साथ ही महेश जायसवाल, विजय कुमार, मोहन श्रीवास्तव, सोनू बरनवाल, रामू मौर्या, ऋतिक कसौधन, राहुल मित्तल, मोनिश खान, जिब्बू खान, मोहम्मद सद्दू, इरशाद, सलमान खान, रितेश यादव, मोहित कसौधन, सन्नी कुमार कसौधन, जुगुल किशोर जायसवाल, मदनलाल जायसवाल, डा. आई.एस. त्रिपाठी, संजय जायसवाल, जैकी कसौधन, नन्दलाल सोनी एवं आशीष कसौधन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *