Home > अवध क्षेत्र > सपाईयों ने किया प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

सपाईयों ने किया प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

भाजपा सरकार में जन विरोधी फैसले तथा आजम खां पर लगाये गये मुकदमों का किया विरोध
कानपुर नगर | सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकडो सपाई फूलबाग गांधी प्रतिमा पर एकत्र हुए तथा भाजपा सरकार पर जनविरोधी फैसले लेने का आरोप लगाते हुए वाहन अधिनियिम संशोधन एक्ट, बिजली दरो की बढोत्तरी, कानून व्यवस्था की बिगडी हुई हालत तथा सांद आजम खां पर लगाये गये मुकदमों को फर्जी बताते हुए प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेरिष करते हुए कहा कि सभी समाजवादी पार्टी के विधायक, नेता व हजारो कार्यकर्ता इन सब मुददो को लेकर योगी सरकार को तत्काल भंग करने की मांग करते है तथा सभी जनविरोधी फैसलों को वापस लेने की मांग करते है। इस दौरान पैदलमार्च निकालने पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से सपाईयो की धक्कामुक्की हुई तथा उन्हे गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। गिरफृतारी देने वालो में हाजी इरफान सोलकी, फजल महमूद, संजय सिंह उपाध्यक्ष, रियाज अहमद, सुखविन्दर सिंह लाडी, नूरी शौकत, दीपा यादव, मो0 अजहर, जावेद आगोश, जामिन मोईनुददीन, गोलू पार्षद, सैयद शादाब अली सहित सैकडो लोग मौजूद रहे। विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रदर्शन के दौरान अपने समर्थकों के साथ दी गिरफ्तारी जहां एक ओर गांधी प्रतिमा पर सपा विधायक हाजी इरफान सोलकी द्वारा गिरफ्तारी दी गयी वहीं काकादेव चैराहे पर सपा के आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी अपने समर्थकों की बडी तादात लेकर पहुंचे और बिजली के दामों में हुई वृद्धि तथा वाहन चालान दरो में वृद्धि को लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान उन्होने कहा सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण जनता में आक्रोश है वहीं व्यापार में मंदी, नौकरियों में कमी, नोटबदी व जीएसटी के साथ बिजली कटौती से जनता परेशान है उसपर बिजली की बढी दरे व चालान का झाम जनता का सुख-चैन छीन रहा है तथा इसे तत्काल वापस लिया जाये। कहा चेकिंग के दौरान हर चैराहे पर लोगों को परेशान किया जाता है। मांग की गयी कि वाहन के कागज, रजिस्ट्रेशन, बीमा, लाइसेन्स, प्रदूषण आदि की डिजिटल देखने की व्यवस्था हो तथा हेलमेट सीट बेल्ट आदि में बेशह राष्ट्रीय एवं राजमार्ग पर दरें बढा दी जाये लेकिन नगर निगम सीमा क्षेत्र में दरें पूर्ववत ही रखी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *