Home > पूर्वी उ०प्र० > सशस्त्र सिविल पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

सशस्त्र सिविल पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

बिल्थरारोड (बलिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी सत्र के लिए नियोजित लोकसभा चुनाव में प्रशासनिक व पुलिसिया हनक पैदा करने के लिए सोमवार की अपरांह में उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में सशस्त्र सिविल पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च स्थानीय नगर के चरण सिंह तिराहा से निकल कर रोडवेज, नगर पंचायत गली, रामलीला मैदान मार्ग, धोबी मुहल्ला होकर रेलवे चैराहा पहुंचा। फिर वहां से मुुख्य मार्ग से सोनाडीह मार्ग से कुण्डैल रेलवे ढाला, कुण्डैल नियामतअली, पड़री, गौरी, भिण्डकुण्ड, सोनाडीह, हाहानाला, टगुनिया मार्ग होकर, चैनुपर, विशुनुपरा, खैराखास, तुर्तीपार चट्टी, उभांव मार्ग से करीमगंज, बेल्थरा बाजार चट्टी, सहियां, हल्दीरामपुर व उभांव थाना सीमा ग्राम नरला तक पहुंच कर समाप्त हो गया। इस फ्लैग मार्च में 343 सीआईएसएफ की एक कम्पनी के जवानों के साथ उप निरीक्षक प्रतीक कुमार रावत, अपर उप निरीक्षक राम सुन्दर मिश्र, उभांव थाने के उप निरीक्षक विनोद यादव, बीरबल यादव सहित पुलिस चौकी सीयर का पुलिस बल शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *