Home > पूर्वी उ०प्र० > सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में दिख रही कमी–नोडल अधिकारी

सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में दिख रही कमी–नोडल अधिकारी

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर । बलरामपुर दो दिवसीय औचक निरीक्षण पर आयी नोडल अधिकारी संध्या तिवारी ने ब्लाक श्रीदतगंज के सांसद आदर्श ग्राम गुमडी में पूर्व माध्यमिक विद्यलय गुमडी में चौपाल लगवाकर जनता से रूबरूहुई । गाव में चल रहे विकास कार्यो के बारे की जमीनी हकीकत को जानने की कोशिस की ग्रामीणों की समस्याओ को निस्तारण करने का निर्देश भी अधिकारियो को दिया। गाव में ही मुख्य चिकत्साधिकारी घनश्याम सिंह को प्रत्येक बच्चों के शतप्रतिशत टीकाकरण,गर्भवती महिलाओ का रजिस्ट्रेशन क्र मिलने वाले लाभ दिए जाने क्लोरीन गोली का वितरण करने का निर्देश दिया । वही पशु चिकत्सा अधिकारी को पशुओ का शत प्रतिशत टीका करण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग की शिकायत पर सम्बंधित जे ई और एस0 ड़ी0ओ को फटकार लगाई और अक्टूबर तक सारे कार्य करने के निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी अशोक दुबे को पात्र व्यक्तियो को आवास उपलब्ध कराने को कहा। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस चूले का वितरण भी नोडल अधिकारी ने किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुमडी के बच्चों से नोडल अधिकारी ने सिच्छा का स्तर जाना । एमडीएम की गुणवत्ता देखि ड्रेस व् पुस्तको की भी जानकारी ली। कौशल विकास के जिला समन्यवक ने गाव के 17 बेरोजगार युवको को प्रसिचन प्रदान करने की जानकारी दी गयी। 
पुलिस अधिचक आवास जो निर्माण धीन है , की भी जानकारी ली और कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूरा करके समन्धित विभाग को सौपने को कहा। 
बहरहाल खुद नोडल अधिकारी ने माना कि सांसद आदर्श गाव में सरकार की योजनाये सही तरीके से क्रियानवयन नहीं हो रही है। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं होगी।  चौपाल और दौरे क दौरान मुख्य विकास अधिकारी,सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *