Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध मेडिकल स्टोर के सहारे झोलाछाप कर रहा लोगों के जिंदगी से खिलवाड़

अवैध मेडिकल स्टोर के सहारे झोलाछाप कर रहा लोगों के जिंदगी से खिलवाड़

सीएमओ द्वारा कार्यवाही न किए जाने से विभागीय कार्यशैली शक के घेरे में
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। विभागीय मिलीभगत व रहमदिली के चलते झोलाछापों द्वारा खुलेआम मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए मरीजों को ग्लूकोज की बोतल लगाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विकास खंड रूपईडीह अन्तर्गत आर्यनगर बाजार में पेट्रोल पंप के निकट झोलाछाप द्वारा खुलेआम अवैध मेडिकल स्टोर के सहारे मरीजों को ग्लूकोज की बोतल लगाकर उपचार किया जा रहा है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थोड़ी दूरी पर स्थित है। जानकारी होने पर 26 मई को मीडियाकर्मियों द्वारा पड़ताल करने पर अवैध मेडिकल स्टोर पर झोलाछाप द्वारा मरीज के ग्लूकोज की बोतल लगाकर उपचार करने की पुष्टि हुई। कुछ क्षण बाद अज्ञात फोन करने वाले ने अपना नाम कैलाश श्रीवास्तव बताते हुए कहा कि यह मेडिकल स्टोर मेरा ही है ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय में कार्यरत बाबू दिनेश तिवारी के रिलेशन में चल रहा है पुनः कहा कि मेडिकल स्टोर के पंजीयन हेतु आवेदन करा दिए हैं ऐसा नही है कि चोरी में चल रहा है सभी जानते हैं। मामले की पुष्टि करने ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय में कार्यरत पर बाबू दिनेश तिवारी ने कहा कि हमें कोई जानकारी नही है यदि कोई हमारा नाम बताता है तो गलत है। अब सवाल यह उठता है कि सीएमओ राधेश्याम केसरी द्वारा खोजी खबरों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती क्या कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी लेने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी शुक्ला ने कहा कि पठान पुरवा स्थित झोलाछाप के विरुद्ध पूर्व में दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है शेष दोनों झोलाछाप के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को लेकर 5 जून तक दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *