Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > परंपरागत ढंग से निकाली गई महावीर झंडे की शोभायात्रा

परंपरागत ढंग से निकाली गई महावीर झंडे की शोभायात्रा

बेल्थरारोड ।नगर के ऐतिहासिक महावीर झंडे की शोभायात्रा मंगलवार को परंपरागत ढंग से निकाली गई ।कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मानस मंदिर और यूनाइटेड क्लब के प्रांगण से निकली शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर गंतव्य पर समाप्त हुआ । इस दौरान बजरंग बली की जयकारे से वायुमंडल गूंज उठा। शोभायात्रा में सबसे आगे विशाल पताकाएं लहरा रही थी ।हाथी, घोड़े ,और ऊँटों से सुसज्जित शोभायात्रा में हनुमान जी की नयनाभिराम झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली समा बांध रही थी ।शिव परिवार, राम दरबार, करतब दिखाते और वादन करते स्वचालित जानवर समेत विभिन्न देवी -देवताओं की झांकियों को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए |महावीरी अखाड़ों के जाबांज खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वाह- वाही लूटी| गोड़उ, धोबउ नृत्य के अलावा गीत -संगीत की धूम रही |भजन मंडलियों की संगीतमय प्रस्तुति सराहनीय रही |ढोल, नगाड़े और ताशों की गड़गड़ाहट के बीच युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए। शोभायात्रा में पारंपरिक लोक नृत्य के साथ भजन -कीर्तन से वातावरण भक्तिमय में बन गया। मुख्य सड़क ,त्रिमुहानी, बस स्टेशन, मधुबन मार्ग, नगर पंचायत कार्यालय, रामलीला मैदान होते हुए शोभायात्रा मानस मंदिर और यूनाइटेड क्लब के प्रांगण पर समाप्त हुई| इस दौरान नगर में मेले जैसा दृश्य रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *