Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न-

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न-

सवांददाता
बलरामपुर। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीए्फओ रजनीकान्त मित्तल ने बताया कि जनपद बलरामपुर में 25 मार्च, 2020 तक 26 लाख 82 हजार 645 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 15 जुलाई तक 15 प्रतिशत, 31 जुलाई तक 40 प्रतिशत, 15 अगस्त तक 65 प्रतिशत, 31 अगस्त तक 90 प्रतिशत पौध रोपण किया जायेगा। डीएफओ ने बताया कि 31 जून तक सभी विभाग वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लेंगंे। विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य आवांटन की जानकारी देते हुये डीएफओ ने बताया कि ग्राम विकास विभाग द्वारा 13 लाख 61 हजार 600, राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, उद्यान विभाग द्वारा 1 लाख 36 हजार 700, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा द्वारा 54 हजार 468, वन विभाग द्वारा 5लाख 82 हजार 861, पौधारोपण किया जायेगा। डीएफओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 3000 पौध रोपण का लक्ष्य किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने 26 विभागों जिनको पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लें। व 30 जून तक गड्ढे खोदने का कार्य पूर्ण कर लें, प्रत्येक विभाग कुल बजट का 0.5 प्रतिशत पौधारोपण कार्य पर खर्च कर सकते है। इसके अतिरिक्त मनरेगा से भी विभागों को पौधे दिये जायेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले वर्ष पौधारोपण की जीओं टैगिंग न किये जाने पर नाराजगी जताते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों को शतप्रतिशत जीओं टैगिंग किये जाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 01 जुलाई से 7 जुलाई तक वनमहोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें तिथिवार पौध रोपण व अन्य कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें 1 जुलाई को महिलाओं के साथ पौधारोपण को लेकर विशेष कार्यक्रम, 2 जुलाई को ािक्षकों/विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण को लेकर विशेष कार्यक्रम, 3 जुलाई को कृषको के साथ पौधा रोपण को लेकर विशेष कार्यक्रम, 4 जुलाई को दिव्याकों के साथ पौधारोपण को लेकर विशेष कार्यक्रम, 5 जुलाई को पूर्व सैनिक, पुलिस बल, एनसीसी के साथ विशेष कार्यक्रम, 6 जुलाई को जूडीशिली व न्यायालय अधिकारियों के साथ विशेष कार्यक्रम, 7 जुलाई को अल्प आय वाले व्यक्तियों के साथ विशेष कार्यक्रम मनाया जायेगा। कार्यक्रम में समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डीएफओ तैयारी पूर्ण कर लें। बैठक में सीडीओ, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा, बीएसए हरिहर प्रसाद, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन सिचाईं, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कमाण्डेन्ट बीएसएफ, सीओ सिटी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *