Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद में सोलर फोटोवोल्टैईक पम्प लगावाने के लिए एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान भाई करें आवेदन

जनपद में सोलर फोटोवोल्टैईक पम्प लगावाने के लिए एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान भाई करें आवेदन

बलरामपुर। उप कृषि निदेशक, बलरामपुर डा0 प्रभाकर सिंह ने बताया कि जनपद के सम्मानित किसान भाइयों के लिए सिंचाई करने हेतु जनपद में 02 हार्स पावर (डी0सी0) के सोलर पम्प अनुदान पर स्थापित कराये जायेंगें। 02 हार्स पावर का कुल मूल्य रु0 1,24,420.00 है, इस पर रु0 87094.00 का अनुदान है, शेष मु0 रु0 3,7326.00का डिमाण्ड ड्राफ्ट कृषक को सोलेक्स इनेर्जी लिमिटेड आनन्द गुजरात संबन्धित फर्म के नाम देना होगा, कृषकों के पास 22 फीट तक बोरिंग की गहराई व 04 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है, जनपद में 02 हार्स पावर कुल लक्ष्य 07 है। इसी प्रकार 03 हार्स पावर का कुल मूल्य 18,8600.00 है, इस पर रु0 13,2020.00 का अनुदान है, शेष मु0 रु0 56580.00 का डिमाण्ड ड्राफ्ट कृषक को रोटोमैग मोटर्स और कन्ट्रोल प्रा0 लि0 संबन्धित फर्म के नाम देना होगा। कृषकों के पास 130 फीट तक की बोरिंग की गहराई व 06 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। जनपद में 03 हार्स पावर डीसी0 कुल लक्ष्य 01 है। जो इच्छुक कृषक भाई अपना रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग की बेवसाइड करा लिये है या पंजीकरण कराकर वे समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन दिनांक 26 जुलाई, 2019 तक उप कृषि निदेशक, बलरामपुर कार्यालय में जमा कर सकते है। इस योजना में लाभार्थियों का चयन पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर किया जायेगा। लक्ष्य की पूर्ति के उपरान्त कोई ड्राफ्ट स्वीकार नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 31 जुलाई, 2019 तक समस्त आवश्यक अभिलेख( आवेदन पत्र, खसरा, खतौनी, 10 रुपये का स्टाम्प, खुली बैठक का प्रस्ताव) पूर्ण करके उप कृषि निदेशक, बलरामपुर के कार्यालय में जमा कर सकते है।

                &&&&&&&&&&&&&&&&

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *