Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गन्ने के खेत में महीनों से पानी भरा होने से गन्ने व धान की फसल हो रही बर्बाद किसान परेशान है

गन्ने के खेत में महीनों से पानी भरा होने से गन्ने व धान की फसल हो रही बर्बाद किसान परेशान है

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। पडरी ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा पिपरा-भिटौरा में दर्जनों किसानों की फसले हुई जल मग्न, किसान परेशान। आपको बता दें ग्राम सभा पिपरा-भिटौरा में लगभग दर्जनों किसानों का फसल बरसात का पानी व नहर का पानी खेत में भर जाने से फसलें नष्ट हो रही हैं उक्त गांव निवासी इंद्रपाल, कृष्ण पाल, ओम प्रकाश,रामधन, चतुरधन,श्यामधन,रामप्रसाद, मस्तराम, हाकिम, राजकुमार, ननका, सियाराम, खेमराज सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लोगों की धान और गन्ना की फसल पानी भर जाने से बर्बाद हो रही है। और लोगों ने बताया इस लाक डाउन में हम लोग देश परदेश भी नहीं जा सकते तो हम लोगों की जीविका कैसे चलेगी। उक्त किसानों ने बताया महीनों से हम लोगों के खेतों में पानी भरा हुआ है और हमारी गन्ने की फसल तथा धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। हम लोगों का दुख दर्द कोई पूछने वाला नहीं है हम लोग जाएं तो कहां जाएं हम लोगों का खेती ही एक कमाई की जरिया थी पानी भर जाने की वजह से वह भी बर्बाद हो रही है। परिवार कैसे चलेगा यही सोच कर हम सभी लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *