Home > पूर्वी उ०प्र० > डेंगू से बचाने के लिए जिले में फिर से शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा

डेंगू से बचाने के लिए जिले में फिर से शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर । प्रदेश में डेंगू लगातार हो रही मौतों व बढ़ रहे मरीजों पर सख्त रूख अपनाते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से संचारी रोग पखवाड़ा मनाये जाने का निर्देश जारी किया है। 30 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत जिले में कर दी गई है। 13 विभागों की ब्लाक व जिला स्तरीय संयुक्त टीमों का गठन कर शासन के निर्देश के अनुसार व माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया जिले में अब तक डेंगू के 5 मरीज पाए जा चुके हैं जो कि सही समय पर इलाज के बाद बिल्कुल स्वस्थ हैं। प्रदेश में कई स्थानों पर डेंगू के मरीज और लार्वा मिलने पर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिले में एक बार फिर संचारी रोग पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में की गई समीक्षा बैठक के दौरान व्यापक प्रभावी उपाय और अभियान के निर्देश दिए हैं। 30 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव, जलभराव रोकने, सफाई, झाड़ियों की सफाई, फागिंग, कुपोषित बच्चों की पहचान करना, मच्छररोधी पौधों को लगाना, चूहे और छदुन्दर का निस्तारण, कचरा निस्तारण व शुद्ध पेयजल पर जोर दिया गया है। अभियान के दौरान संचारी रोगों जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया व दिमागी बुखार आदि के प्रति लोगों को पम्पलेट बांटकर जागरूक किया जा रहा है। अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दूर संचार विभाग सहित कुल 13 विभाग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पहले जहां डेंगू के मरीज मिले हैं वहां पर फागिंग, लार्विसाइडल स्प्रे, स्वास्थ्य शिक्षा देने के साथ आस पास के घरों में रहने वाले लोगों के खून की जांच भी कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *