Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत मोकलपुर में आयोजित किया गया

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत मोकलपुर में आयोजित किया गया

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत मोकलपुर में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री प्रभात कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर फीता काटकर मेले का उदघाटन किया माननीय विधायक गौरा ने अपने संबोधन में किसानों की आय दोगुनी कैसे हो उस पर किसानों को व्यापक रूप से चर्चा किया उन्होंने बताया कि कृषि के साथ में उन्नतशील नस्ल की जानवर को पालने से काफी मददगार होगी जिससे किसानों का तेजी से आय बढ़ेगी तथा पशु विभाग के डॉक्टर द्वारा किसानों को अपने संबोधन में बताया गया कि समय-समय पर अपने पशुओं टीकाकरण कराएं और मादा पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान कराके अच्छी नस्ल की उत्पादन करें एवं विभाग द्वारा किसानों को निशुल्क के विभिन्न प्रकार की दवाइयां वितरित किया गया कार्यक्रम में विभाग द्वारा उपस्थित डॉक्टर राम अभिलाख बर्मा डॉक्टर अभिषेक मिश्रा डॉक्टर मनोज चौधरी डॉक्टर विद्याराम वर्मा डॉक्टर परमहंस राय एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे शोहरत बर्मा मंडल अध्यक्ष बभनजोत मनीष प्रधान हथियागढ़ अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान राम अभिलाख वर्मा पप्पू सिंह प्रधान जाले पुर पप्पू शुक्ला बबलू तिवारी विक्रम प्रसाद वर्मा विरेंदर रिंकू सहित अधिकांश गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *