Home > अवध क्षेत्र > मुख्यमंत्री ने निराश नहीं किया इमलिया कोडर के निवासियो को

मुख्यमंत्री ने निराश नहीं किया इमलिया कोडर के निवासियो को

रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर | बलरामपुर मुख्यालय से लगभग 60 से 65किमी दूर पचपेड़वा के पास स्थित इमलिया कोडर ग्राम जो कि नेपाल बार्डर से ज्यादा दूर नहीं है में दीनदयाल शोध संस्थान में महाराणा प्रताप जयंती व दीनदयाल व नानाजी देशमुख के जन्म सताब्दी कार्यक्रम में उत्तेर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात् थारु जनजाति द्वारा आयोजित प्रदर्शनी को देखने के पश्चात मंच पर पहुचे जंहा जनपद के चारो विधायको,गोंडा विधायक आदि ने फूलो के गुलदस्ते दे कर अभिनन्दन किया वही सदर विधायक पल्टुराम ने महाराणा प्रताप की मूर्ति दी,जबकि इसके पूर्व हैलीपैड पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने आगवानी की।मंच पर उपस्थित नेता विधायको और उपस्थित जनता को शुबकामना देने के बाद जब मुख्यमंत्री ने वंदे मातरम् का उदघोष किया तो उपस्थित जनता ने जोरो की आवाज़ और करतल ध्वनि के साथ वंदे मातरम् के नारे लगाये,मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रनायक के वंसजो के बीच कार्यक्रम करके मुझे आमंत्रित किये इसलिए संसथान का ह्रदय से आभारदेता हूँ थारु जनजाति का इतिहास मुझे गौरवान्वित करता है,मुख्यमंत्री ने दीन दयाल संसथान में चलने वाले विद्यालय को इण्टर तक मान्यता,मिनी स्टेडियम,छात्रावास के निर्माण की भी सहमति दी साथ ही कहा की जनता और दीन दयाल संस्तान के लोग आस पास कंही भी जमीन देख ले तो सरकार म्युजियम भी बनवा देगी। वही पिछली सरकार ने थारुओं के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति जो बन्द कर दी थी वो मंच से ही समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को पुनः शुरू करवाने के लिए कहा । सरकार अनुसूचित जनजाति,पिछड़े लोगो के लिए कई योजनाओ को लाकर देश को विकास की राह पर ले कर चल रहे है और ये सब विचार उन दोनों महापुरुषों की देन है दीनदयाल जी ने जो एकात्मकमानववाद का वृशारोपण किया था उसे नाना जी ने अपने जीते जी बड़ा किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात सहभोज कार्यक्रम में थोड़ी देर रुकने के बाद तुलसीपुर देवी पाटन मंदिर के लिए प्रस्थान किया।कार्यक्रम में बलरामपुर जिले सभी वरिष्ट बीजेपी कार्यकर्ता,पदाधिकारी मौजूद रहे।वही सुरछा वयवस्था पूरी तरह चाक चौबंद नज़र आयी महिला सुरछा कर्मी,जंहा मुस्तेद दिखी वही पुरुष सुरछा कर्मी तलाशी के साथ गुटका भी नहीं ले जाने दे रहे थे।मुख्यमंत्री के आने से पहले थारु जनजाती के बच्चों ने मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *