Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर प्रीमियर लीग 2019 में हुआ उलटफेर लोकल टीम फाइट क्लब की हार से प्रशंसक हुए निराश-

बलरामपुर प्रीमियर लीग 2019 में हुआ उलटफेर लोकल टीम फाइट क्लब की हार से प्रशंसक हुए निराश-

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर -बलरामपुर प्रीमियर2019 के लीग में खेले गए पहले मैच के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ ए के सिंघल और मलिक मुनव्वर ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल का शुभारंभ किया।
लोकल टीम फाइट क्लब के समर्थकों के जोश के बीच शुरू हुए मैच में विरोधी टीम मझावा बनकट बहराइच टॉस हार गई और फाइट क्लब ने बहराइच को बैटिंग का न्यौता, जो फाइट क्लब के ओसामा की बेहतरीन गेंदबाज़ी 4 ओवरों में 22 रन खर्च कर 4विकेट लेने के कारण 16 ओवरों में 124 रन बनाया ।लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइट क्लब बहराइच के दमदार खिलाड़ी विशाल सुल्तानपुर के धारदार गेंदबाज़ी 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट के आगे 16 ओवर में 9 विकेट गवाकर मात्र 70 रन बना सकी और मुकाबला 53 रन से हार गई।
बाद में विशाल सुल्तानपुर 23 रनों की शानदार बैटिंग और 3 विकेट लेने पर मैन आफ दी मैच का पुरस्कार भी मिला।
दिन का दूर मैच बी एफ इलेवन इटियाथोक और अल्तमश हंटर परसपुर के बीच खेला गया,जहा में ऑफ दी मैच मोहमद आसिफ की बेहतरीन बल्लेबाज़ी 53 रनों की व गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट लेकर परसपुर को हराने में बड़ी भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए परसपुर ने 16 ओवर में 109 रन का लक्ष्य दिया जिसे इटियाथोक ने पीछा करते हुए 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर 110 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया,दूसरे मैच के मुख्य अतिथि हारिस बिन अफजल रहे और पुरस्कारों के वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *