Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बाढ़ से पूर्व दुरूस्त हों सभी इन्तजाम, आपदा राहत कार्यो में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

बाढ़ से पूर्व दुरूस्त हों सभी इन्तजाम, आपदा राहत कार्यो में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

बाढ़ से पूर्व दुरूस्त हों सभी इन्तजाम, आपदा राहत कार्यो में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही-डीएम

बैठक से बिना सूचना नदारद एक्सईएन पीडब्लूडी के खिलाफ होगी कार्यवाही

गोण्डा :- आप्रदा प्रबन्धन की बैठक से बिना सूचना अुनपस्थित रहने पर जिलाधिकारी जेबी सिंह ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-एक रघुवीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की है साथ ही आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आपदा प्रबन्धन की बैठक में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बाढ़ से जुड़े हुए सभी विभागीय अधिकारियों को अभी से लग कर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हंै। बैठक में बाढ़ क्षेत्रों में सड़कों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जब एक्सईएन पीडब्लूडी खण्ड एक रघुवीर सिंह को तलब किया गया तो वे बिना सूचना अनुपास्थित मिले। नाराज डीएम ने चेतावनी के बावजूद सुधार न करने पर एक्सईएन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति की है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आपदा राहत के मामलों में किसी भी स्तर लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। निर्देश दिए कि जिस भी विभाग की जो भी जिम्मेदारी हो वे उसे पूरी जिम्मेदारी केे साथ समय से पूर्ण कराएं अन्यथा कठोर कार्यवाही होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा दें। इसके लिए हर गांव, हर मजरे में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण पन्द्रह दिनों के अन्दर करें। पशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित ब्लाकों जैसे करनैलगंज, परसपुर, बेलसर, तरबगंज तथा नवाबगंज क्षेत्र में अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बाढ़ क्षेत्र में शुद्धपेयजल के लिए नलों का उच्चीकरण व बाढ़ के दौरान पशुओं के लिए चारे तथा केरोसिन की व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ राहत चैकियों का निरीक्षण कर लें।
बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, एससपी पश्चिमी हृदेश कुमार, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, एसडीएम करनैलगंज माया शंकर यादव, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट््ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, जिला कृृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राजेश, बाढ़ व विद्युत खण्ड के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *