Home > पूर्वी उ०प्र० > सेन्ट जेवियर्स के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में फहराया स्कूल का परचम बेल्थरा रोड़

सेन्ट जेवियर्स के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में फहराया स्कूल का परचम बेल्थरा रोड़

बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकान्त बरनवाल ने कहा कि हमारे समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन हम अधिकांश अपनी रोजी रोटी के ब्यवसाय से जुड़े होने के नाते बच्चों में शिक्षा के प्रति गम्भीर नही दिखते। उन्होनें बिल्थरारोड नगर के रचित बरनवाल पुत्र राजेश कुमार बरनवाल को सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बिल्थरारोड में तीसरा स्थान प्राप्त किये जाने पर उसे रविवार की देर शाम स्थानीय बरनवाल सेवा समिति की स्थानीय बैठक में भगवान राधाकृष्ण का मोमेन्टों व पेन सेट देकर सम्मानित करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही रचित के माता-पिता व संेट जेविर्यस स्कूल पिपरौली बिल्थरारोड के प्रिंसिपल डा. जे.आर. मिश्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्थानीय नगर के बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में रविवार की शाम आयोजित नगर के बरनवाल समाज की मासिक विशेष बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बरनवाल बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने अपने समाज के लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम अधिकांश लोग ब्यवसाय से जुड़ हुए हैं। इसके साथ-साथ अपने बच्चों को आज के कम्प्यूटर युग में बच्चों की पठन-पाठन पर ध्यान देकर उन्हें शिखर स्तर तक की शिक्षा दिलाने का काम करें ताकि अपने समाज के होनहार भी वरिष्ठ अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर आदि बन सकें।

सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल डा. जे.आर. मिश्रा की माने तो जीवविज्ञान वर्ग में 88.4 प्रतिशत के साथ रचित बरनवाल पूरे स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होने यह भी कहा कि रचित बरनवाल ही नही उसकी माता उपमा बरनवाल भी उनकी छात्रा रह चुकी है जो पढ़ने में काफी तेज रही है। उन्होने भी रचित बरनवाल के परिजनों की सराहना की।

इस आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री जयप्रकाश बरनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डा. गणेश प्रसाद बरनवाल, राजेन्द्र जी बरनवाल, मोहन जी बरनवाल, शिवशंकर बरनवाल, लल्लन बरनवाल, रामविलाश बरनवाल, गोपाल जी बरनवाल, मुरली जी बरनवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पुरुषोत्तम जी बरनवाल अध्यक्ष व संचालन अनुपम जी बरनवाल मंत्री ने किया। बैठक का आयोजन राजेन्द्र जी बरनवाल दाल मिल वाले ने किया था।
बेल्थरा रोड़ से संजीव कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *