Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ नौशाद खाँ और शहजाद अली ने कड़ी कार्यवाही की मांग की

अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ नौशाद खाँ और शहजाद अली ने कड़ी कार्यवाही की मांग की

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- फर्जी तरीके से संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नौशाद खाँ और जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली ने मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग किये हैं जिला अध्यक्ष ने कहाँ की देवीपाटन मण्डल के जनपद गोंडा में DLA महोदय द्वारा अवैध मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध विगत कई दिनों से जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अवैध मेडिकल स्टोरों पर जांच कर कार्यवाही करने के बजाय उनसे सुविधा शुल्क लेकर उनको संरक्षण देने का कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है । उच्च न्यायालय व माननीय आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा जारी आदेश का अनुपालन न करवाकर केवल वसूली अभियान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चलाया जा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण  है। जिलाधिकारी गोंडा को 150 मेडिकल स्टोरों की सूची देकर उन पर जांच करके उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया गया था जिसपर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है जिससे साफ प्रतीत होता है कि जनपद में संचालित अवैध मेडिकल स्टोरों को विभाग के अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण जनपद में अवैध मेडिकल स्टोरों का व्यवसाय फल फूल रहा है । फार्मेसी एक्ट के उलंघन ,आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए विभाग के अधिकारी केवल अपने स्वार्थ में डूबे है । फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नौशाद खाँ ने बताया है कि जो 150 मेडिकल स्टोरों की सूची जिलाधिकारी  को उपलब्ध करवाई गई थी उसपर ईमानदारी से जांच करवाने व जांच में पाए जाने वाले अवैध मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पे किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *