Home > अपराध समाचार > कार समेत 81 किलों अवैध गांजे के साथ चार गिरफ्तार दोहरिघाट

कार समेत 81 किलों अवैध गांजे के साथ चार गिरफ्तार दोहरिघाट

दोहरिघाट(मऊ)- थाने के कस्बे बूथ पर गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे मुखबीरो की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी काम्याबी।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व मऊ स्वाट टीम द्वितीय अपने मय हमराहियों के साथ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बूथ कस्बे पर अपराध व अपराधियों के रोक-थाम के लिए अभियान चला रहे थे। कि मुखबीरो द्वारा फोन से बताया गया कि एक हुंडई कार से कुछ संदिग्ध गोरखपुर के तरफ से दोहरिघाट की ओर जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी सावधान हो गये कि कुछ ही समय मे हुंडई कार आते दिखाई दिया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। जामा तलाशी के बाद इनके पास से एक हुंडई कार यूपी70बीजी4264,81.630 किलों अवैध गांजा व चार मोबाईल बरामद हुआ। पूछताछ में इनकी पहचान पश्चिम बंगाल प्रान्त के गांव उमाचरनपुर थाना फलाकटा के निवासी रफीक मियां पुत्र अकबुल हुसैन,स्थानीय थाना क्षेत्र गांव सूरजपुर निवासी अनिल कुमार राय पुत्र हरानारायन राय, असम प्रान्त के जिला दालगुड़ी गांव उत्तर खेड़ा जंगल निवासी विजय कुमार अग्रवाल पुत्र केदार अग्रवाल व असम प्रान्त के जिला उदालगुड़ी गांव बोरो अगधवारा निवासी बुबली शाह पुत्र धनुराम के रूप में हुई। जिन्हें पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज दिया। पुलिस के इस कार्य से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने दस हजार नकदी रूपये देने की घोषणा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *