Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आरोप-प्रत्यारोप सहित ज्ञापन दिलाने में नहीं चूक रहे वेसिय चैन प्रधान के सलाहकार

आरोप-प्रत्यारोप सहित ज्ञापन दिलाने में नहीं चूक रहे वेसिय चैन प्रधान के सलाहकार

मुख्यालय से लेकर तहसीलो तक पत्रकारों में काफी रोष

वेसिया चैन प्रधान को सलाह बताने वाले गिरोह पर गिर सकती है गाज

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराह गोंडा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा द्वारा विकास खण्ड पडरी कृपाल अंतर्गत बेसिया चैन गांव में बने गौशाला की अनियमितता को लेकर खबर प्रकाशित किया था खबर को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करते हुए प्रधान के खाते को सीज कर दिया गया था। तबसे प्रधान पारसनाथ व षड्यंत्र रचने वाले गिरोह के लोगों द्वारा लगातार कैलाश नाथ वर्मा के खिलाफ षड्यंत्र रचने की भरपूर कोशिश किया जा रहा हैं पर सफल नहीं हो रहे हैं और प्रधान के साथ-साथ षड्यंत्र गिरोह के सदस्यों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप लगातार लगाने में नहीं चुके हैं इस सारे मामले में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सहित अन्य संगठनों द्वारा लगातार मुख्यालय से लेकर तहसील तक जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे भ्रष्ट प्रधान व षड्यंत्र रचने वाले सलाहकार के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं । मंगलवार को कैलाश नाथ वर्मा के ऊपर षड्यंत्र रचते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया है और उसमें आरोप लगाया गया है कि कैलाश नाथ वर्मा का घर ब्लॉक के बगल में है। इसलिए वह प्रधानों से मिलकर विज्ञापन की मांग करते रहते हैं और विज्ञापन ना देने पर प्रधान गणों को या धमकी देते हैं कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवा देंगे वही उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल से या भी मांग किया है कि दिए गए ज्ञापन की निष्पक्ष जांच करा लें खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। सत्यता और वर्मा ने यह भी बताया है कि ज्ञापन में जो हस्ताक्षर प्रधान द्वारा किया गया है वह भी गलत है। यह किसी कूट रचित व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर बनाया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *