Home > पूर्वी उ०प्र० > वस्तु एवं सेवाकर जी0 एस0 टी0 शुक्रवार रात से लागू

वस्तु एवं सेवाकर जी0 एस0 टी0 शुक्रवार रात से लागू

वीरेंद्र
मऊ | वस्तु एवं सेवाकर जी0 एस0 टी0 शुक्रवार रात से लागू हो गया है। कलेक्ट्रेट में कामन सर्विस सेन्टर की ओर से कार्यशाला का आयोजन कर सी0 एस0 सी0 संचालकों केा जी0 एस0 टी0 के प्राविधानों के संबन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ये केन्द्र संचालक अब गाॅव-गाॅव में कैम्प लगाकर आम नागरिकों एवं खुदरा व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर विषय में जानकारी देगे। कार्यशाला की अध्यक्षता डिप्टी कमीश्नर वाणिज्यकर ने की। उन्होनें कहा कि व्यापारी जी0 एस0 टी0 से न घबराये। सभी समस्याओं का निदान आवश्यकतानुसार किया जायेगा। सभी व्यापारी जी0 एस0 टी0 के पोर्टल पर आन लाईन आवेदन कर पंजियन कराए। कार्यशाला में वाणिज्य कर विभाग की ओर से समस्या एवं समाधान विषयक एक चार पेज का फोल्डर भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया गया। उपायुक्त वाणिज्य कर ने बताया कि जी0 एस0 टी0 तीन प्रकार से आरोपित किया जायेगा। राज्य के अन्दर एस0जी0 एस0टी0 तथा सी0 जी0 एस0 टी0 और राज्य के बाहर अन्तर प्रान्तिय सम्व्यवहारों पर दोनों के योग के बराबर आई0 जी0 एस0 टी0 आरोपित होगा। कार्यशाला में वाणिज्य कर अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सी0 एस0 सी0 के जिला प्रबन्धक उत्कर्ष दीक्षित, अभिषेक पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उक्त अवसर पर पी0एम0जी0 दिशा में उत्कृष्ट 45 सी0एस0सी0 संचालकों को जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा बायो मैट्रिक फिंगर स्कैनर देकर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *