Home > पूर्वी उ०प्र० > आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों को किया गया याद

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों को किया गया याद

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम पर लगाया गया है शिलापट

मेरा माटी मेरा देश अभियान में हाथ में मिट्टी लेकर ली गई शपथ

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। नगर पंचायत डुमरियागंज के राप्ती तट पर बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम पर बने शिलापट का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुरहमान व अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इससे पहले वीर सपूतों से संबंधित शासनादेश को शामिल लोगों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत सभी लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर शहीदों को नमन किया और समर्पित अभियान का शुभारंभ किया।
आजादी का अमृत महोत्सव व मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों को याद किया गया। उन्हीं के याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम पर शिलापट लगाया गया। यह बताते चले की डुमरियागंज टाउन निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा उनके नाम पर वार्ड नंबर 12 भी बनाया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुरहमान ने कहा कि देश की आजादी में तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत निवासी स्वर्गीय हबीबुल्लाह ने भारत छोड़ो आंदोलन व सविनय अवज्ञा आंदोलन सहित कई आंदोलनों में भाग लिया था और जेल भी गए थे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मेरा माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसमें देश के शहीदों के योगदान को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर एकता व अखंडता का शपथ भी लिया। इस मौके पर राजेश कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद नसीम, रामचंद्र,फैजान अहमद, परवेज अहमद, उमाशंकर गौड़, नंदू गुप्ता, मजीबुल्लाह, टीहुल ,महंत, कन्हैया आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता, मोहम्मद अशफ़ाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *