Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्थगन आदेश को धता बताते हुए दबंग खाते की भूमि मे रात में खड़ंजा लगाने लगे।

स्थगन आदेश को धता बताते हुए दबंग खाते की भूमि मे रात में खड़ंजा लगाने लगे।

पीड़ित ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर।। गोण्डा।। उप जिला अधिकारी द्वारा पारित अस्थागन आदेश का पालन करने के बजाय दबंगों ने विवादित भूमि पर जबरन खड़ंजा लगाना शुरू कर दिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने रोका तो गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया।पीड़ित ने 4 लोगों के विरुद्ध थाना मोतीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।उक्त घटना मनकापुर तहसील के राजस्व गांव हडहवा (कोठिया) गांव निवासी राकेश कुमार सिंह पुत्र बजरंग सिंह तथा विपक्षी राम लौटन सिंह पुत्र छत्तर सिंह के मध्य जमीनी विवाद उप जिला अधिकारी मनकापुर के न्यायालय में विचाराधीन है।और उप जिला अधिकारी द्वारा स्थगन आदेश पारित है। मुकदमे के वादी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे व गांव के राम लौटन सिंह के मध्य जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है। लेकिन गांव के ही सर्कस व दबंग ब्याक्तियो द्वारा मेरे खाते की भूमि को सदीसन दबंगई के बल पर 18/19 अगस्त की रात में प्रदीप सिंह,शुभम सिंह,अजय सिंह पुत्र गण हवलदार सिंह तथा इन्द्र सिंह पुत्र सरदार सिंह द्वारा रात में एक राय होकर मेरे खतौनी की भूमि मे खडयंत के तहत जबरन खड़ंजा लगवाने लगे जब हमे इसकी जानकारी हुई तो जाकर रोका तो विपक्षी गण गाली गलौज देते हुए मुझे मारने के लिए दौडा लिए।पीड़ित राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप जिला अधिकारी मनकापुर द्वारा जारी स्थगन आदेश का पालन कराने के लिए कहोवा चौकी प्रभारी भोला शंकर अपने हमराही सिपाहियों के साथ तथा राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व हल्का लेखपाल कमल शेखर मेरे गांव आकर मेरे विपक्षी राम लौटन व गांव के अन्य लोगों की मौजूदगी स्थगन आदेश की जानकारी दी।और लोगों को उक्त विवादित भूमि में सभी पक्षों को यथा स्थित बनाएं रखने को कहा। पीड़ित ने बताया कि उक्त विवादित भूमि में विपक्षी राम लौटन का परिवर नहीं आया लेकिन दो लोगों के जमीनी विवाद में यथा स्थित को बिगाड़ने के लिए कूट रचित कर अन्य विपक्षी प्रदीप कुमार सिंह,शुभम सिंह,अजय सिंह,इन्द्र सिह आदि लोग मेरे खाते की भूमि मे जबरन रात में खड़ंजा लगाने पहुंच गए और जब हमने रोका तो गाली गुप्ता देते हुए। मुझे मारने के लिए दौड़ा लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *