Home > पूर्वी उ०प्र० > तीन दिवसीय योग शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न

तीन दिवसीय योग शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परसूपुर मुबारकपुर (कुम्हार बस्ती) मे पतंजलि योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान मे तीन दिवसीय योग शिविर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जुन के उपलक्ष्य मे प्रारंभ हुआ। जिसमे ग्राम प्रधान संजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पतंजलि योग पीठ के योग शिक्षक विनय योगी ने शिविर मे आये हुए लोगो कोआयुर्वेदआहार स्वस्थ दिनचर्या एव भ्रस्तिका कपालभाति अनुलोम-विलोम सुर्यनमस्कार दण्ड बैठक बताया और सिखाया। योग के माध्यम से असाध्य रोगो को दुर किया जा सकता है। मन शान्त और प्रसन्न रहता है हर घर मधुमेह बी पी थायराइड एव अनिद्रा से चिन्तित है । सब रोगो का सम्पूर्ण समाधान योग से है इस शिविर को लेकर युवाओ के साथ माताएं व बहनो का भी योग के प्रति बहुत ही रुझान देखने को मिला। योग शिक्षक ने बताया कि योग भगाये रोग करो योग रहो निरोग वही गाव के युवा निरंतर योग कक्षा चलाने के लिए उत्सुक है।इसमें ज्ञान चन्द्र, राजेश, मनीष, रामनाथ, आनन्द, राजेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *