Home > पूर्वी उ०प्र० > असंख्य आंखों से आंसू, हर कलेजा गर्वोन्नत

असंख्य आंखों से आंसू, हर कलेजा गर्वोन्नत

बिल्थरारोड (बलिया) : जम्मू में हुए आतंकी हमले में शहीद एसएसबी के हेड कांस्टेबल रामप्रवेश यादव के अंतिम संस्कार में पूरा इलाका उमड़ पड़ा। असंख्य आंखों ने अश्रु़ की धाराओं से अपनी मिट्टी के लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि और विदाई दी। इस दौरान हर कलेजा शहीद रामप्रवेश की शहादत से संवेदित और गर्वोन्नत होता रहा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा जर्रा-जर्रा रो उठा। अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए परिजनों सहित ग्रामीणों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। अपने वीर सपूत की शहादत पर पिता लालबचन यादव, मां विद्यावती देवी की पथराई आंखें मानो एकाएक झरना की तरह बहने लगीं तो पत्नी ¨चता देवी की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों का कलेजा फट गया। एसएसबी के कमांडेंट की अगुवाई में तिरंगे में लिपटे जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो मानों पूरी बागी धरती ही रो पड़ी। एसएसबी के जवानों व ग्रामीणों ने परिजनों को संभाला और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। आतंकी हमले के करीब 63 घंटे बाद गांव पहुंचे शहीद रामप्रवेश यादव के पार्थिव शरीर का चैनपुर गुलौरा शिव मंदिर के समीप सरयू नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। यहां एसएसबी के जवानों ने गॉड आफ आनर दिया। शहीद के करीब सात वर्षीय मासूम पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी तो एक बार फिर वहां मौजूद सभी लोगों का कलेजा मुंह तक आ गया। इसके पूर्व गांव में करीब साढ़े तीन घंटे तक शहीद के पार्थिव शरीर के आसपास अंतिम दर्शन को हजारों की भीड़ उमड़ी रही। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शहीद रामप्रवेश यादव को नम आंखों से कंधा दिया। इधर एसएसबी के जवान हजारों की हुजूम के बीच शहीद के घर से गुलौरा शिव मंदिर स्थित सरयू नदी के तट तक करीब चार किलोमीटर पार्थिव शरीर को लेकर पैदल ही गए। इस बीच लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘वीर जवान अमर रहे’ के जमकर नारे लगाए। शहीद की अंतिम यात्रा की अगुवाई स्वयं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी, सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, घोसी सांसद हरिनारायण राजभर, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव, क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया, निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्त, पूर्व विधायक गोरख पासवान, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षयलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे आदि कर रहे थे। शहीद के अंत्येष्टि पूर्ण होने तक डीएम सुरेंद्र विक्रम ¨सह, एसपी अनिल कुमार के अलावा एसएसबी के कमांडेंट जम्मू सुरेश कुमार, कमांडेंट लखनऊ मुकेश कुमार व गोरखपुर के एसएसबी उप कमांडेंट नवीन कुमार राय, एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव आदि जमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *