Home > पूर्वी उ०प्र० > मुख्यालय के डाकघर में भृष्टाचार का बोल बाला,फ़ार्म भराने के नाम पर जबरन 100 रुपए की होती है वसूली

मुख्यालय के डाकघर में भृष्टाचार का बोल बाला,फ़ार्म भराने के नाम पर जबरन 100 रुपए की होती है वसूली

इकबाल खान
बलरामपुर । योगी सरकार में खुलेआम भृष्टाचार का बोल बाला है डाकघर में फ़ार्म भराने के नाम पर जबरन 100 रुपए वसूले जाते है। ना देंनें पर डाकघर के कर्मचारी दलाल के साथ मिल कर उपभक्तों से अभद्रता भी करते हैं। भृष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने पर उपभोक्ता को सुरक्षागार्ड एंव कर्मचारी अपमानित करने से भी पीछे नहीं हटते।इस भृष्टाचार और अभद्रता का शिकार हुए पूर्व सभासद नें लिखित शिकायत की है।
पीड़ित पूर्व सभासद सग़ीर अहमद निवासी मोहल्ला निमकौनी कोतवाली नगर नें संवाददाता को बताया कि दिनांक 12-01-2019 को वह जनपद मुख्यालय स्थित वीर विनय चौराहे के समीप डाकघर एनएससी बनवाने के लिए गए थे जहाँ उन्हें एक फार्म भरने के लिए दिया गया। डाकघर में एक व्यक्ति बैठा था जिसने कहा लाओ मैं तुम्हारा फ़ार्म भर दु परेशान ना हो फार्म भरने के बाद उस व्यक्ति नें पीड़ित से फ़ार्म भरने की फ़ीस 100 रुपए मांगे पीड़ित नें जब इसका विरोध करते हुए 100 रुपया देंनें से मना किया तो वह व्यक्ति अभद्रता करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया पीड़ित नें 50 रुपए दे भी दिए मगर वह जबरन 100 रुपए वसूलने पर अड़ा रहा। पीड़ित नें इस पर डाकघर के कर्मचारियों, अधिकारियों से शिकायत की और उस व्यक्ति के पहचान से सम्बंधित जानकारी चाही तो किसी नें कोई जानकारी नहीं दी बल्कि डाकघर के सुरक्षा गाड आ गए और पीड़ित से ही अभद्रता करते हुए उसे डाकघर से भगाने लगे जब पीड़ित नें अपनी पहचान बताई और लिखित शिकायत की बात कही तब डाकघर के लोग लीपा पोती करने लगे और कहा कि यह व्यक्ति आता है और कुछ पैसे कमा कर चला जाता है आप जाईए किसी के पेट पर लात ना मारें।पीड़ित नें पूरे घटनाक्रम की एक लिखित शिकायर सहायक अधीक्षक प्रधान डाकघर बलरामपुर से भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *