Home > पूर्वी उ०प्र० > मण्डी समिति के सभापति ने बैठक कर जाना ब्यापारियो की समस्या, दिया निदान का भरोसा

मण्डी समिति के सभापति ने बैठक कर जाना ब्यापारियो की समस्या, दिया निदान का भरोसा

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सभापति/एसडीएम विपिन कुमार जैन ने नगर के लाईसेंसी ब्यापारियों की एक आवश्यक बैठक मण्डी समिति के कार्यालय पर बुधवार की शाम ली। और मण्डी की आय बढ़ाने व ब्यापारियों को सुविधा दिये जाने के बावत विचार विमर्श किया।
ब्यापारियों ने सभापति से इस मण्डी में हमें 10 दुकान का आवंटन तो मिला है लेकिन हम ब्यवसाय नही बल्कि बन्द करके उसका किराया देते हैं। रोजगार तो कहीं और करते हैं। मौके पर विजली, पानी, सड़क का जहां अभाव है वहीं कम से कम 12 बाई 88 मीटर का छायाकार नीलामी चबूतरा, 10 अदद बी श्रेणी की दुकाने, 20 अदद सी श्रेणी की नई दुकानें, पशुहारी मार्ग से सटे दूसरे द्वार का निर्माण, राष्ट्रीयकृत बैंक, पुलिस चैकी, साफ-सफाई, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, जलपरन स्टाल मौजूद है परन्तु चालू नही है।
सभापति जैन ने ब्यापारियों के सुझावों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया और कहा कि विकास की हर दिशा में मेरा कदम होगा। सभी ब्यापारियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का बचन भी दिया।
इस बैठक में प्रभारी सचिव/मण्डी निरीक्षक राजकिशोर यादव, ब्यापारियों में बेचन गुप्ता, जयनाथ गुप्ता, सुबास चन्द, छोटेलाल गुप्ता, राम भजू, दिनेश कुमार गुप्ता, अमरनाथ, चुन्नू, फैजान अहमद, मोहन गुप्ता आदि लोग मोजूद रहे।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *