Home > ई-पेपर2 > विद्युत पोल गाड़ने में अनियमितता करने वाले ठेकेदारों पर दर्ज होगी एफआईआर, चीफ इन्जीनियर विद्युत को आयुक्त ने दिए आदेश

विद्युत पोल गाड़ने में अनियमितता करने वाले ठेकेदारों पर दर्ज होगी एफआईआर, चीफ इन्जीनियर विद्युत को आयुक्त ने दिए आदेश

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गाेण्डा :- विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा से बिना सूचना अनुपस्थित उपनिदेशक मण्डी से जवाब तलब विकास कार्यों की मन्डलीय समीक्षा से बिना सूचना नदारद रहने पर उपनिदेशक मण्डी गोण्डा से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मण्डल के जनपद श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच में विद्युतीकरण में ठेकेदारों द्वारा विद्युत पोल पांच फुट के बजाय सिर्फ एक फुट पर गाड़ने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश चीफ इन्जीनियर विद्युत देवीपाटन मण्डल को दिए हैं। यह कार्यवाही देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा के दौरान की है।
मण्डलीय समीक्षा में ज्ञात हुआ कि अब शासन द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा एक जिला एक उत्पाद की भी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में गडढामुक्ति व ओडीएफ की स्थिति पूरे मण्डल में खराब पाई गई। आयुक्त ने चीफ अभियन्ता पीडब्लूडी को चेतावनी दी है कि बीस अक्टूबर तक मण्डल की सभी गडडामुक्ति वाली सड़के ठीक करा दी जाएं। इसके बाद आयुक्त द्वारा टीम का गठन कर मण्डल की सभी गडढामुक्त सड़कों की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा आयुक्त ने इटियाथोक में पुल, नवाबगंज गोण्डा बाजार का पुल तथा गोण्डा नगर के मण्डेनाला पुल पर रेलिंग लगवाने तथा तीनो पुलों के चैड़ीकरण कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश चीफ इन्जीनियर लोक निमा्रझा विभाग व सेतु निर्माण निगम को दिए हैं। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत फर्जी आंकड़े देने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दोरान डीएम गोण्डा द्वारा 300 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल तथा डीएम श्रावस्ती द्वारा ट्रान्ज्अि हास्टल जो कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाया जा रहा है, में बेहद धीमी गति से कार्य कराए जाने की शिकायत की गई। आयुक्त ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को एक माह की मोहलत दी है। इसके अलावा आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, शादी अनुदान, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजनाओं, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, सेतु निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, बेसिक शिक्षा, लाभार्थीपरक योजना, खाद्य सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबन्धन, पारदर्शी किसान योजना, फसली ऋण मोचन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, कार्यक्रम विभाग, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, कुपोषण मुक्ति, ई-टेन्डरिंग, अवैध खनन, नहरों की सफाई सहित अन्य विभागों की जनपदवार समीक्षा की।
बैठक में डीएम गोण्डा कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, डीएम बहराइच माला श्रीवास्तव, डीएम श्रावस्ती दीपक मीणा, डीएम बलरामपुर कृृष्णा करूणेश, सीडीओ बहराइच राहुल पाण्डेय, बलरामपुर कृतिका ज्योत्सना, श्रावस्ती अवनीश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल वी0के पाठक, अपर निदेशक स्वास्थ देवीपाटन मण्डल डा0 रतन कुमार, चीफ इन्जीनियर विद्युत आर0के श्रीवास्तव, चीफ इन्जीनियर पीडब्ूलीडी, उपगन्ना आयुक्त अमर सिंह उपनिदेशक समाज कल्याण, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल शमीम अख्तर सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *