Home > पूर्वी उ०प्र० > 4 दिवसीय सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन बलिया

4 दिवसीय सीबीएसई जोनल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन बलिया

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

बलिया। सनबीम स्कूल अगरसंण्डा मे होने वाले चार दिवसीय सीबीएसई जोनल शतरंज चैम्पियनशिप 2018 हेतु विद्यालय ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। यह चैम्पियनशिप विद्यालय प्रांगण में 11 से 14 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हैं। इसमें झारखंड, विहार तथा समस्त उ०प्र० के 150 विद्यालयों के 1200 खिलाड़ियों के साथ 300 खेल प्रशिक्षक, सीबीएसई द्वारा नियुक्त 30 खेल प्रर्यवेक्षक भी शिरकत करेंगे। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर अरुण सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति ने इस चैंपियनशिप हेतु अपनी तैयारी पूरी कर ली है डॉक्टर सिंह ने यह भी बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजमगढ़ रेंज के डीआईजी विजय भूषण द्वारा किया जाएगा। तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में बीएचके एडूसर्व के निदेशक हर्ष मधोक एवं क्वालिटी कंट्रोल रिसर्च एवं डेवलपमेन्ट आँफ सनबीम ग्रुप की उप निदेशिका श्रीमती अनुभा सिंह भी उपस्थित रहेंगे। डॉ० सिंह ने बताया कि 12 एवं 13 को विहार सरकार के प्रमुख सचिव सुनील बर्नवाल तथा मैच के दौरान अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से विद्यालय प्रब्ध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा,विद्यालय प्रशासक संजय सिंह एंव सीबीएसई द्वारा नियुक्त खेल प्रर्यवेक्षक संजय सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *