Home > अपराध समाचार > अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार

अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ | उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार उनके पास से 01 अदद पिस्टल व एवं 05 अदद सी0एम0पी0 एंव 30 अदद कारतूस बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै। एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी समय से अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर र्गैग के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त्त हो रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की सभी ईकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीन सिंह चैहान के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  इसी क्रम में निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनाॅंक 01-09-2017 को विश्वसनीय स्त्रोत से सूचना मिली, कि पुराने जमुना ब्रिज से होते हुए इलाहाबाद आकर असलहों की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति कहीं जाने वाला है। इस सूचना को विकसित कर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर पुराने जमुना ब्रिज के पास पहुॅचकर प्राकृतिक आड़ का सहारा लेकर इन्तजार करने लगी। कुछ समय पश्चात ढरकारी बस्ती की ओर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से पिटठू बैंग लिए हुए आता दिखाई दिया, जिसे रूकने का ्इशारा करने पर वह तेजी से मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसलने के कारण वहीं गिर पड़ा। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा से समय लगभग 02ः50 बजे उपरोक्त व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया जिसने अपना नाम मो0 अहमद बताया। मो0 अहमद के पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।
पूछताछ करने पर मो0 अहमद ने बताया कि वह 6-7 वर्षों से असलहा तस्कारी का काम कर रहा है। उसके विरूद्ध असलहा तस्कारी के उत्तर प्रदेश के कई जिलों व बिहार में मुकदमें दर्ज हैं। मो0 अहमद ने बताया कि वह फैयाज उर्फ हाफिज जी, जो कुर्सी क्षेत्र बाराबंकी का रहने वाला है और जो पहले शाहगंज जौनपुर में रहता था, के लिए असलहा लाकर उनके बताए लोगों को जौनपुर, आजमगढ, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, रामपुर, मुरादाबाद व वाराणसी में बेंचता था। इस दौरान उसका सम्पर्क मुगेंर के गोलू व समीर एवं उसके परिवार वालों से हुआ, जिनसे उसने असलहे लेता था। नैनी जेल में बन्द सुहान व प्रतापगढ़ जेल में बन्द अली के लोगों को असलहा कई बार लाकर हाफिज के कहने पर उसने दिया है। उसे एक चक्कर में रू0 5,000/- मिलता है। असलहा लाने के दौरान दो बार इलाहाबाद, एक बार बिहार के जनपद मुगेर जनपद के थाना जमालपुर एवं जौनपुर के थाना शाहगंज व आजमगढ़ के थाना अतरौला से जेल जा चुका है। इसी बीच हाफिज जी असलहा तस्करी बाराबंकी व इलाहाबाद जिले से जेल चले गये, जिससे उसका सम्पर्क टूट गया। इसके बाद वह अपने साथी जुगनू उर्फ पंण्डित, जितेन्द्र यादव, सन्दीपलाल, राजबहादुर राजभर, बांके यादव, नेता, रतन यादव, सन्तोष गुप्ता, अखिलेश यादव, मुस्तकीम व मुन्नू भाई के साथ मिलकर काम करने लगा। इन्ही लोगों के साथ मिलकर वह मुंगेर से असलहा लाकर आस-पास के जनपदों सप्लाई करने लगा। आजमगढ जेल में बन्द रहने के दौरान उसका सम्बन्ध जावेद नि0 सरायमीर से हो गए। वह भी उससे असलहा मगांकर अपने साथी विवेक सिंह के माध्यम से सप्लाई करवाता था। लगभग दो माह पूर्व जावेद ने उससे कहा था कि खण्डवा मध्य प्रदेश चले जाओ, वहां पर मुंगेर से सस्ते व अच्छे असलहे मिलते हैं। वहां जाकर वह जावेद के बताए व्यक्ति भोला से मिलकर .32 बोर के 4 पिस्टल रू0 12,000/-प्रति पीस के हिसाब से लेकर आया था, जिसको यहां पर रू0 20,000/-प्रति पीस के हिसाब से बेंच दिया था। इस बार जब वह वहां गया तो पिस्टल तैयार नहीं थी। मात्र एक ही पिस्टल मिली व 05 तमंचे सस्ते दाम पर ले लिया, ताकि रास्ते खर्च निकल आये। जावेद के कहने पर भोला से 9 उउ के 2य .22 बोर के-20य .32बोर रिवाल्वर के -5य व .32 बोर पिस्टल का -01 एवं 315 बोर के -2 कारतूस लेकर आया था। बरामद बाइक के सम्बन्ध में बताया कि प्रतापगढ़ के नाहिद से रू0 5,000/- में खरीदा है। इसका कोई कागज नहीं है। इसी गाड़ी से वह शाहगंज से छिंवकी स्टेशन आकर वहीं पर खड़ी कर दिया था। अब तक वह चार से पाॅच सौ असलहे सप्लाई कर चुका है।
इस सम्बन्ध में थाना मुटठीगंज जनपद इलाहाबाद में आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त का दाखिला कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *