Home > अपराध समाचार > ब्रेकिंग : रॉयल्टी के नाम पर लगातार लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले गाव सद राउना में अवैध खनन काम जारी

ब्रेकिंग : रॉयल्टी के नाम पर लगातार लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले गाव सद राउना में अवैध खनन काम जारी

अखिलेश
लखनऊ । रॉयल्टी के नाम पर लगातार लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले गाव सद राउना में अवैध काम चल रहा है। धड़ल्ले से रातो रातो खोदी जा रही है मिट्टी। अगर हम बात करे पास के थाने की वहाँ पर इस बात की भनक तक नही है कि रातो रात मिट्टी को अवैध रूप से खोदा और बेचा जा रहा है। वही पर पारा थाने के इंस्पेक्टर तिरलोकी सिंह का यह कहना है मुझे इस विषय मे कोई जानकारी नही है। बड़ी ताज्जुब की बात है सादरोना गांव में 40 बीघा से ऊपर जमीन की रॉयल्टी हुई है। उस मिट्टी को सिर्फ सरकारी काम रेलव लाइन के किनारे पड़ने के आदेश है । लेकिन यहां पर तो मिट्टी को अवैध रूप से बेचा भी जा रहा है। दिनदहाड़े और रातों-रात मिट्टी की खुदाई भी कि जा रही है। जो कि एक तरफ से अवैध है। अगर सरकारी नियमों की माने तो ऐसा खनन में उल्लंघन करने पर अगर ऐसा पाया जाता है तो उस खदान को निरस्त कर दिया जाएगा। क्या अधिकारीगण इस खदान को निरस्त करेंगे या एक बार फिर से ऐसे ही अवैध रूप से काम लगातार चलता रहेगा । एक बार फिर से कुछ लोगों की मिलीभगत से लगातार किया जा रहा है । अवैध काम क्या इस काम को रोक पाएगी  सरकार। जहां पर पुलिस प्रशासन और शासन लगातार इतने बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं पर हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। अगर सूत्रों की माने तो खदान पर लगातार अलवर बना हुआ है। किसी भी वक्त एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसके जिम्मेदार कौन होगा । सरकार या अला अधिकारी होंगे । बार-बार अधिकारियों को सचेत करने पर भी नहीं हो रही है खदान पर कोई कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *