Home > स्थानीय समाचार > न्यायिक अभिरक्षा से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

न्यायिक अभिरक्षा से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ | एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को रू0 15,000/- के पुरस्कार घोषित तथा पुलिस अभिरक्षा से फरार दुर्दान्त अपराधी मुनेश यादव को नासिक, महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी समय से पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की सभी ईकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीन सिंह चैहान, के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  इसी क्रम में निरीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह व उ0नि0 श्री राकेश सिंह की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि विश्वसनीय स्त्रोत से सूचना मिली, कि जनपद झाॅसी से न्यायिक अभिरक्षा से फरार एवं रू0 15,000/- का इनामी अपराधी मुनेश यादव जनपद नासिक, महाराष्ट्र के थाना सातपुर क्षे़त्रान्तर्गत कहीं छिप कर रह रहा है। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा नासिक पहुॅंच कर इस सूचना को विकसित करते हुए स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर सातपुर इन्डस्ट्रियल एरिया से दिनाॅंक 01-09-2017 को समय लगभग 22ः36 बजे उपरोक्त अपराधी को गिरफतार कर लिया गया।
अभियुक्त मुनेश यादव उपरोक्त द्वारा वर्ष 2015 में थाना समथर झाॅसी से मुस्तफा नाम के व्यक्ति का अपहरण अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर कर लिया गया था, जिसको 35 लाख रूपये की फिरौती लेने के बाद छोड़ा गया था। इस घटना में एक मुख्य अभियुक्त गंगाप्रसाद अपने साथियों एवं फिरौती के रूपयों के साथ पकड़ा गया था, जो वर्ष 2016 में झाॅसी न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर एक अन्य मुख्य सह अभियुक्त मुनेश यादव के साथ फरार हो गया था। इस सनसनीखेज अपहरण की घटना के मामले में पुलिस विभाग का हेे0कां0 रहीम भी प्रकाश में आया था। वादी को डराने-धमकाने के लिए उपरोक्त अभियुक्त गंगाप्रसाद तथा मुनेश यादव को पेशी पर ले जाने वाले सिपाहियों से सांठगांठ कर हे0कां0 रहीम द्वारा दोनों को भगा दिया गया था। उक्त प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा से फरार रू0 15,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गंगाप्रसाद को दिनाॅंक 13-07-2017 को कानपुर टीम द्वारा ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सातपुर जिला नासिक, महाराष्ट्र में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु नवाबाद जनपद झाॅंसी लाकर दाखिल कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *