Home > अपराध समाचार > मधुबन पुलिस के हत्थे चढ़ें हथियार बन्द छ: संदिग्ध अपराधी

मधुबन पुलिस के हत्थे चढ़ें हथियार बन्द छ: संदिग्ध अपराधी

वीरेंद्र
मधुबन(मऊ) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाऐ जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मधुबन पुलिस को मुखबिर की सुचना पर दिनांक18-11-2017 को मिली बडी काम्याबी।मधुबन एसएचओ सुशील कुमार शुक्ला मय हमराहि एसआई एसएन यादव, एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई संजय सरोज, एसआई बेचन कुमार सिंह,एचसीपी सेनापति सिंह, को०धर्मेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, करन अभिषेक, विनोद यादव, राजेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह एवं जवाहरलाल सरोज के टिम को मुखबीर द्वारा पता चला कि कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी लुट पाट चोरी हत्या करने के फिराक में मधवा ग्राम के आसपास रुके हुए हैं।मधुबन पुलिस ने योजना बनाकर फरहीपुर के पास घेरा बन्दी करके एक सफेद रंग की स्कार्पियों बिना नम्बर की गाड़ी,एक पल्सर एवं सुपर स्पेलेन्डर से आ धमके पुलिस ने जब रोकवाई तो रोक कर बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी किन्तु पुलिस ने तत्परता देखाते हुए उन छ: अपराधियों को धर दबोचा जिनकी पहचान क्रमशः कमलेश हरिजननिवासी कमलसागर, रमेश हरिजन निवासी मधुबन गोपाल पुर, सुरज प्रसाद निवासी उभाव थाना, दिपक गुप्ता थाना उभाव, जयहिंद यादव थाना उभाव, अश्विनी वर्मा थाना उभाव हुई ।इनके पास से एक बिना नम्बर का स्कार्पियो, एक पल्सर बाईक, एक सुपर स्पेलेन्डर बाईक, दो पिस्टल9MM व चार जिन्दा कारतूस, एक तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस, एक तमन्चा12 बोर व एक खोखा जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल, नगदी 6900 रूपये एवं चोरी की चार साड़ियां।इनमे से कमलेश व रमेश के खिलाफ मऊ और बलिया मिला कर दोनों पर लगभग तीसों के उपर मुकदमा दर्ज हैं जिन्हें पिछले तीन साल से पुलिस को तलाश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *