Home > पूर्वी उ०प्र० > गैस सिलेंडर फटने से गरीब का उड़ा आशियाना

गैस सिलेंडर फटने से गरीब का उड़ा आशियाना

परसूपुर(मऊ) मधुबन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कल रात्रि लगभग आँठ बजे गैस सिलेंडर फटने से एक गरीब का लाखों का सामान समेत छत तक उड़ गया | खुले आसमान में गैस डिलेवरी के लापरवाही से भयंकर सर्दी मे सोने को मजबूर हुआ। ग्राम सभा जमीन तिनहरीके निवासी रमेश यादव पुत्र स्व.जंगी यादव दिनांक17 नवंबर कि रात लगभग आँठ बजे खाना खाने के बाद जब सोने की तैयारी कर रहे थे कि आचानक नया सिलेंडर जिससे अभी चूल्हे मे कनेक्शन भी नहीं हुआ था।आचानक फट गया जिससे चालीस हजार कैश, अनाज, कपडा समेत पतरे का छत उड़ गया।पूछताछ में रमेश यादव ने बताया कि लगभग पंद्रह दिन पहले मैं शहीद पास गैस एजेंसी से दो नया सिलेंडर भरवाया था।जिसका कोई रिसीविंग पर्ची नहीं मिला था ना किसी ग्राहक को देते हैं।एक को खाना बनाने में लगा रखा था और जो फटा उसे अभी लगाया भी नहीं था। घर बनाने के लिए दो दिन पहले अपने खाते से चालीस हजार रुपए निकाल कर ले गये थे।उन नोटों के टुकड़ों का भी पता नहीं चला खुद किस्मत रहे कि कोई जन हानि नहीं हुई।इसमें गैस एजेंसी घोर लापरवाही बरत रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *