Home > अपराध समाचार > अपमिश्रित नकली शराब बनाकर बेचने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार,भारी मात्रा में शराब व सामग्री बरामद

अपमिश्रित नकली शराब बनाकर बेचने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार,भारी मात्रा में शराब व सामग्री बरामद

अवध की आवाज
 हसनगंज, उन्नाव। पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व  क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध/मिलावटी शराब की बिक्री/उपयोग/निष्कर्षण के विरुद्ध निरन्तर अभियान चालाया जा रहा है, इसी अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को 22 पेटी अवैध देशी शराब व 68 खाली शीशी, 470 ढक्कन, 95 अदद होलोग्राम व अन्य पैकिंग का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 शिवगोपाल व उ0नि0 प्रमोद मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम समदपुर भावा से शराब की दुकान के पीछे बने कमरे से अभियुक्तगण 1.रामचन्द्र जायसवाल पुत्र नन्दकिशोर जायसवाल नि0 मोहल्ला सुभाषनगर कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव 2. पप्पू जायसवाल पुत्र मेवालाल नि0 ग्राम शाहपुर तोंदा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव 3. रामकिशोर जायसवाल पुत्र सूबेदार नि0 शाहपुर तोन्दा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त राकेश जायसवाल नि0 श्रीकृष्ण नि0 ग्राम नरायनपुर थाना बंथरा जनपद लखनऊ मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से 22 पेटी (990 पौवा) अवैध देशी शराब, 68 खाली शीशियां, 470 ढक्कन , 95 होलोग्राम, 05 खाली गत्ता, 03 प्लास्टिक की बाल्टी, 02 प्लास्टिक के मग बरामद किये गये। अभियुक्तगणों द्वारा नई शराब की शीशियों से शराब निकाल कर पुरानी शीशियों में भरकर मिश्रित करते हुए अधिक शीशियां बनाते हुए बेच दिया जाता था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज में अभियुक्तगणों के विरुद्ध  मुकदम  पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी 1.रामचन्द्र जायसवाल पुत्र नन्दकिशोर जायसवाल नि0 मोहल्ला सुभाषनगर कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव 2. पप्पू जायसवाल पुत्र मेवालाल नि0 ग्राम शाहपुर तोंदा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव 3. रामकिशोर जायसवाल पुत्र सूबेदार नि0 शाहपुर तोन्दा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव।
आवाज की आवाज ब्यूरो चीफ गुड्डू मिश्रा उन्नाव के साथ क्राइम संवाददाता विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *