Home > अवध क्षेत्र > जब सच शर्मसार और झूठ का बोलबाला हो फिर उम्मीद भी क्या कर सकते हैं : किसान मंच, सीतापुर

जब सच शर्मसार और झूठ का बोलबाला हो फिर उम्मीद भी क्या कर सकते हैं : किसान मंच, सीतापुर

अवध की आवाज ब्यूरो
सीतापुर। देहात क्षेत्र में किसान भाइयों से सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत वर्तमान के ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष व प्रभारी अवध क्षेत्र, शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हवा में हवाई सपने दिखाने वाले जिम्मेदारों को धरातल पर भी आकर देखना चाहिए? धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ हो रहा अन्याय सभी की नजरों के सामने है। मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से किसान अपना रोना रो रहें हैं परंतु भ्रष्टाचार के मकड़जाल में उलझा हुआ तंत्र कुछ करना ही नहीं चाहता। अपने निजी स्वार्थों में लिप्त इस तंत्र से तृस्त किसान अपना धान बिचौंलियों और मंडी में हजार ग्यारह सौ में आंसू बहाकर बेचने को मजबूर है। जिला उपाध्युक्ष अम्बु्ज श्रीवास्ताव ने कहा कि जनपद सीतापुर की विभिन्न तहसीलों में भूमाफियाओं से जमीन मुक्त्ति के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और भूमिहीनों को पट्टे के लिए आंदोलन किया था। कुछ ग्राम पंचायतों में नाप की गई और उन ग्राम पंचायतों द्वारा भूमिहीनों के पट्टे हेतु पारित प्रस्तावों की फाइलें भ्रष्टाचार के चंगुल में लंबित है। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, शैलेन्द्र राज ने कहा कि सब कुछ जानते हुए भी पुलिस फर्जी मुकदमे लिख रही है, प्रकरण महोली कोतवाली की ग्राम पंचायत महेवा का है एक ही बिरादरी (पासी) के दो परिवारों में कहासुनी हुई। शिकायत पर धारा 151 में प्राथिमिकी दर्ज हुई और मुचलके पर कल रिहाई हुई। अब एक पक्ष विष्णु पुत्र रामकुमार व चचेरे भाई अनिल पुत्र रामविलास पर नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मुकदमा लिखाने की तहरीर दी गई और महोली पुलिस ने पिता और पुत्रों को कोतवाली में बिठा रखा है जबकि पुलिस को पूर्व में हुए विवाद के साथ मानवता बिन्दु कि सगे और चचेरे भाई अपने पिता व ताऊ के साथ नाबालिग लड़की से ऐसी घिनौनी हरकत कर सकते हैं? न्याय के लिए किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य है। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी सचेन्द्र दीक्षित, जिला संयोजक जितेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शोभा लोधी, जिला उपाध्यक्ष, उत्तम मौर्य सहित सहयोगीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *