Home > अपराध समाचार > नगर पंचायत महोना की सरकारी जमीनों पर महोना के वर्तमान अध्यक्ष का अवैध कब्जा

नगर पंचायत महोना की सरकारी जमीनों पर महोना के वर्तमान अध्यक्ष का अवैध कब्जा

इटौंजा लखनऊ | बख्शी का तालाब की नगर पंचायत महोना में सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कबजा किया गया है। अतिक्रमण लगातार जारी है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ साहब लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को एवं राजस्व विभाग को लगातार निर्देश देते रहते हैं कि एंटी भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। लेकिन अधिकारी अपने मर्जी के मालिक हैं। अभी हाल ही मे नगर पंचायत महोना के जागरूक लोगों के द्वारा उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें नगर पंचायत महोना के वर्तमान अध्यक्ष पर नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया था | लेकिन बीकेटी तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा जिससे सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिन व्यक्तियों ने उप जिलाधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्र दिया था। उनमें अवैध कब्जा करने वालों के नाम एवं गाटा संख्या भी चिन्हित किया गया था। रकबा एवं गाटा संख्या इस प्रकार है | गाटा संख्या 428, रकबा0.0172 एरी आबादी है | गाटा संख्या 420 रकबा 0.0 69 एरी तालाब गाटा संख्या 425 रकबा 0.0 12 एरी नाली गाटा संख्या 438 रकबा 0.0 53 एरी चक मार्ग है। सरकारी नक्शे में दर्शाए गए है | ये सभी जमीनें उत्तर प्रदेश सरकार की हैं। इन जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। उनकी अब तक न जांच हुई है न पैमाइश कराने के लिए राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जांच व मौका मुआयना करना भी उचित नहीं समझा एवं नगर पंचायत महोना के अधिशासी अधिकारी को अवैध कब्जे की जानकारी होते हुए भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि इन गाटा संख्या पर तालाब हरिजन आबादी चकरोड आम रास्ते तक को भू माफियाओं ने नहीं छोड़ा और कब्जा करके बाउंड्री वॉल बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की करोड़ों रुपए की जमीन को भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किया गया है। जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगातार निर्देश देते रहते हैं कि सरकारी जमीनों से कब्जा मुक्त कराओ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनाब योगी आदित्यनाथ साहब एवं राजस्व मंत्री व लखनऊ के जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि नगर पंचायत महोना मे जितने लोगों के खिलाफ एंटी भू माफियाओं की सूची में नाम दर्ज है। उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि को जिलाधिकारी अपने संरक्षण मे लेकर सुरक्षित करने की मांग नगर पंचायत महोना की जनता ने की है और सरकारी जमीन भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई जाए। जो लोग अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा किए हुए हैं उनसे खाली कराई जाए एवं सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में भू माफियाओं की हिम्मत दुबारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की न हो सके।
संवादाता राज शुक्ला इटौंजा

Raj Kr.
Intaunja Lucknow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *