Home > स्थानीय समाचार > संचारी रोगों से बचाव के लिए बनी कार्ययोजना एक मार्च से शरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान औरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे अभियान की शुरुआत

संचारी रोगों से बचाव के लिए बनी कार्ययोजना एक मार्च से शरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान औरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे अभियान की शुरुआत

लखनऊ। जनपद में 1 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा | इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने सभी विभागों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की | इस अभियान का शुभारम्भ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा |
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस, ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य सहयोगी विभाग अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे |
उन्होंने कहा अभियान में सभी गतिविधियों की कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये | स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है |
पंचायती राज विभाग को ग्राम प्रधानों के जरिये ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छ्ता एवं पोषण समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है | अभियान के दौरान समय – समय पर जागरुकता कार्यक्रम होंगे | इस अभियान की ऑनलाइन मोनिटरिंग होगी | साथ ही ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों , स्थानीय निकाय, आशा, एएनएम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान का उनमें उन्मुखीकरण करने का निर्देश दिए गए |
साफ़-सफाई, कचरे के निस्तारण, जल भराव को रोकने और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया – इस दिन आरोग्य स्वास्थ्य मेला भी लगेगा | जिसमें मेदंता, टीसीआई सेंटर, अजंता, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय व बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे |
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. के पी त्रिपाठी ने बताया – संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा कार्यकर्ता दस्तक अभियान के लिए कार्य करेंगी जिसके तहत वह लोगों के घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी |
इस अवसर पर सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय राजा, डॉ आर के चौधरी डॉक्टर सईद अहमद डॉ एमके सिंह डॉ एके दीक्षित जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला एवं अन्य सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *