Home > अपराध समाचार > नगर निगम ने बिना नोटिस दिए की तोड़ फोड़ ,गिरा दी दुकाने , कोर्ट के आदेश का किया उल्लंघन एवं घटनास्थल पर दुकानदारों तथा महिलाओ के साथ हुई बदसुलूकी –

नगर निगम ने बिना नोटिस दिए की तोड़ फोड़ ,गिरा दी दुकाने , कोर्ट के आदेश का किया उल्लंघन एवं घटनास्थल पर दुकानदारों तथा महिलाओ के साथ हुई बदसुलूकी –

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊँ के टेहडी पुलियां चौराहे के पास रोड के किनारे लगी हुई दुकानों पे नगर निगम ने बिना किसी सूचना दिए दुकानों में की तोड़ फोड़। नगर निगम ने अचानक पहुंच कर वहाँ लगी दुकाने गिराने लगे, बिना अनुमति दुकानों का समान उठा ले गए और साथ की दुकानदारो के साथ दुर्व्यवहवार किया। आरोप लगा है की दुकानदारो के अपनी दुकान के बचाव करने पर उन्हें लाठी से मारा पीटा गया है ,वहीं मौजूद एक रेनू नाम की महिला दुकानदार जिसकी कॉस्मेटिक एवं बैग की दुकान है , उन्होंने बताया की जब उनकी दुकान तोड़ी जा री थी तो उनके विरोध करने पर उन्हें मारा गया है जिससे वो चोटिल हो गयी है। इससे महिलाओ के सुरक्षा पे फिर से सवाल उठा है । इस पूरे घटनास्थल पर उस ज़मीन के मालिक श्री राम शंकर यादव भी मौजूद थे , जिस ज़मीन पे ये दुकाने लगी हुई थी।
राम शंकर यादव ने बताया की कोर्ट द्वारा ज़मीन पे स्टे चल रहा था जिसपे नगर निगम ने ज़मीन को लेकर अपील की थी पर वह (राम शंकर यादव) ये अपील जीत गए थे और नगर निगम की अपील रद्द कर दी गयी थी।राम शंकर ने बताया की उनके पास कागज़ मौजूद है जिसमे कोर्ट का आर्डर है की नगर निगम किसी भी प्रकार की तोड़ फोड़ नही कर सकती ,बावजूद इसके कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए नगर निगम ने वहाँ की दुकानों में तोड़ फोड़ की। यह पूरा मामला गुडम्बा थाने के अंतर्गत आता है पर राम शंकर और दुकानदारो का कहना है की पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नही मिला , यदि पुलिस से सहायता मिली होती तो यह तोफ फोड़ और समान के लूट को रोक जा सकता था। जब यह घटना हो रही थी तो वहाँ से गुज़र रही विभा शुक्ला जो की महिला विंग- समाज वादी पार्टी ,प्रदेश उपाध्यक्ष है ,वह दुकानदारों पे हो रहे अत्यचार को देख रुकी और इसके विरुद्ध खड़ी हो गयी । विभा जी ने बताया की उन्होंने देखा की महिलाओं पे लाठी चार्ज हो रहा था ,महिलाओ और दुकानदारों को पीटा जा रहा था जिसका वह व्यक्तिगत तौर पे कड़ा विरोध करती है और उनकी पार्टी भी इस प्रकार की घटना की कड़ी निंदा करती हैै। विभा जी ने इस घटना का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जम कर घिराव किया , उन्होंने कहा आखिर कार ये लोग क्या करे , प्रधानमंत्री कहते है पौकोडे बेचो तो ये लोग कैसे कुछ बेच पाएंगे इस तरह से और महिलाओ के साथ हुए दुर्व्यवहवार को लेकर भी उन्होंने ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सवाल किये । गौरतलब बात ये है की अब गरीब आदमी के लिए अपना रोज़ी रोटी चलाना भी मुशकिल हो जाएगा यदि इसी प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी और साथ की इस घटना से महिलाओ की सुरक्षा पे फिर से सवाल खड़े होना लाज़मी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *