Home > अवध क्षेत्र > आदेश कक्ष के दौरान सर्किल मितौली के तीनों थानों मितौली, मैगलगंज तथा नीमगाँव की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

आदेश कक्ष के दौरान सर्किल मितौली के तीनों थानों मितौली, मैगलगंज तथा नीमगाँव की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

लखीमपुर / खीरी पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम जी के द्वारा दिनांक 14/02/2019 को सर्किल मितौली के तीनों थानों मितौली, मैगलगंज तथा नीमगाँव के समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष के दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई, इस दौरान प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा कर निम्न निर्देश दिए गए – थाना मितौली, मैगलगंज तथा नीमगाँव के लगभग 130 विवेचनाओं की समीक्षा की गई, अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने व इसके दुष्प्रभाव के प्रति जन चौपाल लगाकर क्षेत्र की जनता को जागरूकता करने हेतु निर्देश दिए गए, प्रत्येक विवेचक को माह में कम से कम आठ विवेचनाओं के सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा एक माह के अंदर आठ विवेचनाओं का सफल निस्तारण करने बाले विवेचकों की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन किया गया तथा अन्य को इस संबंध मे कड़े निर्देश दिए गए साथ ही छः माह से पुरानी विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु समस्त विवेचकों को कड़े निर्देश दिए गए, विवेचनाओं के निस्तारण मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए गए, धारा 363/366 IPC के मुकदमों मे अपहृता के बरामद होने तत्काल बाद अपहृता मेडिकल परीक्षण व धारा 164 का बयान कराने के निर्देश दिए गए, अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक गुंडा व गैंगेस्टर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों की संपत्ति जबत्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं थाने पर आने बाले पीड़ित के प्रार्थना पत्र त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कम से कम समय मे गुणवत्ता पूर्ण विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु निर्देश दिया गया । समीक्षा के दौरान कुछ अभियोगों की विवेचनाओं में तथ्यात्मक प्रगति न होने के कारण कड़ी आपत्ति जताते हुए जल्द से जल्द साक्ष्य संकलित कर इनका निस्तारण करने हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण कर परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव व उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
संवाददाता – प्रेम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *