Home > अपराध समाचार > पीड़ित महिला 7 दिनो से लगा रही थाने के चक्कर, नही हुई कार्यवाही, गोमती नगर की पुलिस दे रही झूठी दिलाशा

पीड़ित महिला 7 दिनो से लगा रही थाने के चक्कर, नही हुई कार्यवाही, गोमती नगर की पुलिस दे रही झूठी दिलाशा

लखनऊ। गोमती नगर क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ी जुगौली मे एक परिवार मे आपसी विवाद होने के कारण मामला गोमती नगर थाने पर पहुँचा। बड़ी जुगौली निवासिनी मुन्नी देवी(48) ने बताया कि 3 मार्च 2020 को बड़े बेटे नीरज का विवाह थाना मड़ियांव क्षेत्र से हुआ। विवाह होने के बाद से ही बड़े बेटे नीरज व बहू अनीता ने परिवार मे काम काज को लेकर विवाद शुरू कर दिया जबकि इस विवाद से बहू के मायके पक्ष को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन बहू के मायके वालो ने हमेशा उसी का पक्ष लेकर उसका मन बढ़ा दिया। पीड़ित मुन्नी ने बताया कि वह 6 जून को अपनी बीमार भाभी को देखने बुद्धेश्वर गई थी और जब देख कर घर लौटी तो घर पर बड़ा बेटा और बहू दोनो नही था। घर पर सामान चेक किया तो घर के जेवरात समेत नगदी गायब थी। जिस पर उसने 7 जून को गोमती नगर थाने मे लिखित तहरीर देकर अवगत कराया। जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि तहरीर देने के बाद बहू के मायके वालो ने धमकी दिया और धमकी मिलने के बाद से ही उसके दो पुत्र अन्नू(17) व धीरज(20) घर से रहस्यमय हालत से एक हफ्ते से गायब है अब तक कुछ भी पता नही चला है जिस पर उसने 9 जून को शक के आधार पर नामजद तहरीर दी थी। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस एक तरफा जांच कर रही है। जिसके कारण उसे थाने से चौकी और चौकी से थाने दौड़ाया गया और उसकी तहरीर पर कोई सुनवाई नही हुई जबकि वह तहरीर देने के बाद से ही रोज थाने के चक्कर लगा रही है। इस प्रकरण पर गोमती नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि मुन्नी की तरफ से कोई अप्लीकेशन नही दी गई है बल्कि उसके ऊपर उसके बेटे और बहू ने मारपीट व दहेज प्रथा की तहरीर दी है जिसके कारण यह सब भागे चल रहे है। एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है क्योकि पीड़िता का कहना है कि उसने 7 जून व 9 जून को दो अलग अलग तहरीर दी है। लेकिन थाना गोमती नगर के प्रभारी तहरीर ना देने की बात कह रहे है जबकि पीड़िता बता रही है कि उसने इस प्रकरण पर एसीपी गोमती नगर से भी वार्ता की थी। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे नही है उक्त मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *