Home > अपराध समाचार > झारखंड के विशुनपुरा थाना के जैतपुर गांव में बालू ठेकेदार व ग्रामीणों में संघर्ष

झारखंड के विशुनपुरा थाना के जैतपुर गांव में बालू ठेकेदार व ग्रामीणों में संघर्ष

गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

सोनभद्र| सोनभद्र से सटे झारखण्ड प्रान्त के गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव के पास बांकी नदी के पिपरी घाट पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों व बालू घाट के ठेकेदार के आदमीं के साथ विवाद बढ़ गया। प्रतिक्रिया में ठेकेदार के लोगों ने गोली चला दी। इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गयी। मृतको में पिता उदय प्रसाद यादव और उसके दो पुत्र शामिल है। ये जतपुरा गांव के रहनेवाले थे। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण उग्र होकर ठेकेदार के दो पोकलेन, एक बोलेरो, 12 ट्रक और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद ठेकेदार के सभी आदमी भाग खड़े हुए। सुचना के बाद विशुनपुरा और नगर उंटारी थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी है। लेकिन सैकड़ो की संख्या में एकत्र उग्र ग्रामीणों की वजह से शव को उठाने में विफल साबित हो रही है। शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है।घटना स्थल पर लगभग 400 ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।तथा ग्रामीणों की भीड़ पुलिस को खदेड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *