Home > अपराध समाचार > सभी अधिकारी संवेदनशील बने, दायित्व बोध और सेवाभाव से कार्य करें-मण्डलायुक्त

सभी अधिकारी संवेदनशील बने, दायित्व बोध और सेवाभाव से कार्य करें-मण्डलायुक्त

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे मण्डल के पांचो जनपदों के विकास व निर्माण आदि कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील बने, दायित्व बोध और सेवाभाव से कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गांवो का मल्टीपरपज विजिट करें और सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर एक-दूसरे के कामो में सहयोग करें।
आयुक्त श्री मिश्र ने मण्डल में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि कोई भी अधिकारी गांवो में किसी कार्यक्रम के भ्रमण के लिये जाये ंतो गांव के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो तथा प्रधान आदि से पता कर लें कि गांव में कोई कम वजन का बच्चा तो नहीं है यदि ऐसी स्थिति में कोई बच्चा पाया जाता है तो उसका परीक्षण कर अस्पताल में भर्ती कराये, जिससे उनके जीवन की रक्षा की जा सकें। उन्होने कहा कि 01 अपै्रल से चालू जे0ई0 और ए0ई0 कार्यक्रम से स्वच्छता मिशन और अन्य स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों को भी जोड़ा गया है। जिन क्षेत्रो में बच्चो के कम वजन, परिवेश में साफ-सफाई की कमी होने के कारण बीमारियां फैल रही है उन क्षेत्रो का अधिकारी स्वयं दौरा कर साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करें।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ए0ए0ए0 (आशा, आगंनबाड़ी, ए0एन0एम0) बैठक का केलेंडर बनाकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उसके तिथि से अवगत कराने तथा निर्धारित तिथियो ंपर बैठक कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आशा, ए0एन0एम0 तथा जननी सुरक्षा क तहत समय से मानदेय। धनराशि का समय से भुगतान किया जाये, जिससे उनके उत्साह में वृद्धि हो सके।
मण्डलायुक्त ने श्रवास्ती माडल अभियान से पशुचर की जमीने खाली हो रही है जिसमें मनरेगा द्वारा बाउण्ड्री वाल कराने तथा वन विभाग व पशुपालन विभाग के सहयोग से उसमें वृक्षारोपण तथा पानी के लिये तालाब की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिससे उसमें छुट्टा पशुओ को रखा जा सके। उन्होने राजस्व विभाग को चरागाह की भूमि पर हुये अवैध अतिक्रमण को खाली कराने के निर्देश दिये। श्री मिश्र ने कहा कि इस वर्ष बारिश कम हुई है जिसको ध्यान में रखते हुये ट्यूबेल को क्रियाशील रखने, नहरो में टेल तक पानी पहुंचाना तथा शैड्युल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने गेहूँ खरीद की तैयारियों को कभी से शुरू करने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री मिश्र ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण के लिये ग्रामीण, शहरी लोगो तथा प्रधानो को प्रोत्साहित करंे, जिससे अक्टूबर 2018 तक मण्डल में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मण्डलायुक्त ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में वृक्षारोपण का लक्ष्य 9 करोड़ है। फैजाबाद मण्डल में 1 करोड़ 19 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसे विभागीय रूप से व किसानो के सहयोग से लक्ष्य को पूर्ण करें।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्रो, 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो आदि के निर्माण में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये। जनपदो में उद्योग बन्धु की बैठक समय से कर उद्योग स्थापना, संचालन व अन्य समस्याओ का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि जिन विभागो के वाद विभिन्न न्यायालयों में चल रहे हैं उसकी प्र्रभावी पैरवी कर सम्बन्धित विभाग यथाशीघ्र उसका निस्तारण कराये। इसके साथ ही उन्होनें विभागीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये विभागो को त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ ही उन्होने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सरयू व गोमती नदी के किनारे के गांवो को ओ0डी0एफ0 बनाने, ऋण मोचन, कूड़ा निस्तारण आदि के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) सी0एल0 पासी, अमेठी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम, अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अखिलेख सिंह, जिलाधिकारी सुल्तानपुर, डी0एफ0ओ0 रवि कुमार, सी0डी0ओ0 रवीश गुप्ता, सी0एम0ओ0 व अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *