Home > अपराध समाचार > घूस लेकर पिटाई का पुलिस पर लगा आरोप

घूस लेकर पिटाई का पुलिस पर लगा आरोप

मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपाहइब्राहिमाबाद बाजार में दो भाईयों के बीच हिस्सेदारी को लेकर विवाद था। शुक्रवार को विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल यूपी 100 पुलिस टीम ने विवादित रूम में ताला लगवाकर मामला शांत कराकर वापस चली आई थी। बाद में क्षेत्र के दरोगा सत्यनारायण यादव ने पहुंचकर एक व्यक्ति को थाने लेकर चले गए। इस दौरान परिजनों ने दरोगा पर विपक्षी से रूपया लेकर पिटाई का आरोप लगाते एक नेता के साथ थाने पर धमक पड़े।
थाना क्षेत्र के सिपाहइब्राहिमाबाद में हिस्सेदारी को लेकर रामसनेही यादव व राजेन्द्र यादव के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल यूपी 100 पुलिस टीम ने एक रूम में ताला लगवाकर मामला शांत कराकर चली गयी। बाद में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय थरोगा सत्यनारायण यादव ने राजेन्द्र यादव को उनकी कापी-किताब की दुकान से पकड़कर थाने लेकर चले आए। रास्ते में दरोगा द्वारा राजेन्द्र यादव की पिटाई कर दी। यह जानकारी लगते ही परिजन सपा नेता सुबाषचन्द यदुवंशी को लेकर थाना में धमक पड़े। राजेन्द्र की पत्नी रम्भा देवी ने दरोगा पर विपक्षी से रूपया लेकर पति की पिटाई का चिल्लाती हुई आरोप लगाने लगी। बाद में काफी समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। उधर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यूपी 100 पुलिस की विवादित कमरे में ताला लगवाकर मामले में शांति बरतने के लिए प्रेणीत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *