Home > अपराध समाचार > हत्या का फर्जी केस वापस लेने की मांग में किया प्रदर्शन

हत्या का फर्जी केस वापस लेने की मांग में किया प्रदर्शन

विरेन्द्र प्रजापति
 मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अन्तर्गत गजियापुर मित्तूपुर बंधे पर रविवार की सुबह साढ़े छह बजे दो अज्ञात बदमाशों द्वारा हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तथा पूर्व सरपंच की पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था। मृतक के भाई शिवनारायण यादव की नामजद तहरीर पर पुलिस ने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष समेत छह लोगों पर हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 
 भाजपा युवा नेता अभिषेक सिंह पुत्र जय नारायण सिंह निवासी मनपरवां के ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत फर्जी अपराधिक मुकदमा दर्ज होने का आरोप लगाते हुए आरोपित भाजपा नेता की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार की सुबह दस बजे कस्बे के दुबारी मोड़ से सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो नेता के समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह को जिलाधिकारी के संबोधित पत्रक सौंप कर फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग किया। इस दौरान समर्थकों ने साजिश के तहत भाजपा नेता को फर्जी मुकदमा में फसाये जाने की घोर  निन्दा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजयप्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, राहुल दीक्षित, आलोक मल्ल, बब्लू ठठेरा, अमित गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, कौशल चौहान, जयराम चौहान, बलराम जयसवाल, अवनीश सिंह, प्रमोद सिंह, लालबहादुर सिंह, श्यामनारायण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *