Home > अपराध समाचार > दबंगो के बढ़ते हौसले , घर में घुस कर हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक के साथ की मार पीट

दबंगो के बढ़ते हौसले , घर में घुस कर हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक के साथ की मार पीट

लखनऊ। मामला लखनऊ के अम्बर बिहार कॉलोनी , बाँदा रोड , फैजुल्लागंज का है। पीड़ित मोहम्मद हसीब इदरीसी जो की समाज सेवा का कार्य करते है और हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक है, पर आज कल दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की वे सरे आम मीडियाकर्मियों के साथ बदसुलूकी करते है तथा मारते पीटते है। ऐसी घटना आज कल बहुत तेज़ी से बढ़ रही है , आए दिन किसी न किसी मीडियाकर्मी को मार पीटा जाता है। ऐसा एक और मामला सामने आया है जिसमे इस्लाम नाम के व्यक्ति ने अपने दोनों बेटो जिनमे बड़े बेटे का नाम हासिम और छोटे बेटे का नाम वजहुल कमर तथा अपनी पत्नी आलिया बानो के साथ मिलकर मोहम्मद हसीब इदरीसी व उनकी पत्नी अंजुम तहसीन को उनके घर (पता- 537 B 216 अम्बर बिहार कॉलोनी , बाँदा रोड , फैजुल्लागंज) में घुसकर गाली गलौज करते हुए डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे हसीब इदरीसी के चेहरे , गर्दन व शरीर में कई जगह चोटें आई है जिससे वे बुरी तरह से चोटिल हो गए है। इतना ही नही दबंगो ने गुंडई दिखाते हुए गंदी गालियां दी और कहा तुम लोगो को यहां नही रहने दूंगा। यह घटना दिनांक 07/03/19 को शाम में करीब 7:50 बजे घटित हुई , पूरा विवाद एक घँटे तक चलता रहा , लोगों के बीच- बचाव करने पे ही दबंगों ने मार पीट बन्द की और मोहम्मद हसीब इदरीसी व उनके पूरे परिवार की जान बच सकी। मोहम्मद हसीब ने बताया की वह न्याय की आस में मड़ियांव थाने पहुंचे और बदमाश इस्लाम व उनके बेटे के खिलाफ एफ ०आई ०आर दर्ज कराई पर बात चीत में उन्होंने यह भी बताया की मड़ियांव थाने पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग नही मिला। पुलिस ने पूरे संगीन आपराधिक मामले को मामूली विवाद की तरह लिया और बहुत हल्की धारा का इस्तेमाल करते हुए एन०सी०आर बना दिया जबकि घर में घुसकर हमला हुआ था जो की एक बहुत बड़ा अपराध है। मोहम्मद हसीब ने बताया की आरोपी इस्लाम का छोटा बेटा गुंडा है और वह मोबाइल चोरी के जुर्म में जेल भी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *