Home > अपराध समाचार > चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

इकबाल खान
बलरामपुर। थाना हर्रैय्या की पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक हर्रैया संजयनाथ तिवारी मय हमराही देखरेख शान्ति व्यवस्था बैंक चेकिंग वाहन चेकिंग करते हुए हर्रैया बाजार पहुंचे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बरदौलिया बाजार से तुलसीपुर जाने वाले हैं।इस सूचना पर विश्वास करके मय फोर्स मुखबिर को साथ लेकर धोबनिया पुल होते हुए कैसरगंज चौराहे पर पहुंचे। तभी सामने से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते दिखे जिन्हे मुखबिर के इशारे पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोककर जांच का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख कर पीछे मुड़कर भागने की कोशिश में मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़े।पुलिस द्वारा एक बारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछते हुये जामातलाशी ली गयी।तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अमन पुत्र मोहम्मद याकूब नि0 काकोरी चौधरी थाना काकोरी जनपद लखनऊ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार राजभर उर्फ मालिकराम पुत्र नानमून नि0 लंबीकोहल भरनपुरवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर बताया। गाड़ी के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके।दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछने पर माफी मांगते हुए बताए की यह गाड़ी चोरी की है जिसे हम बेचने के लिये ले जा रहे थे।गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पुनः दोनों से अलग अलग सख्ती से पूछताछ करने पर मालिकराम ने बताया कि अमन लखनऊ से चोरी की गाड़ी लाता है जिन्हे मैं बिकवाने का काम करता हूँ। मालिकराम ने बताया कि मेरे घर पर और कई गाड़ियां रखी हैं जिन्हे हम बेचने वाले हैं।मालिकराम की निशानदेही पर उसके घर से 16 अदद दोपहिया वाहन बरामद किया गया।दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध थाना हर्रैया में धारा-41/411/413 भदवि0 अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0न्यायालय भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *